फिरोजाबाद। शिकोहाबाद में सेवानिवृत्त शिक्षक का डेबिट कार्ड बदल कर युवकों ने उनके खाते से 66 हजार रुपये निकाल लिए। पीड़ित शिक्षक ने थाने में तहरीर दी है।
मामला शिकोहाबाद थाना क्षेत्र का है। सागर कॉलोनी निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक राजवीर सिंह 22 नवंबर को नारायण तिराहा स्थित आईसीआई बैंक के एटीएम से रुपये निकालने पहुंचे। यहां तीन युवक पहले से मौजूद थे। जब शिक्षक ने एटीएम कार्ड मशीन में लगा कर रुपये निकालने का प्रयास किया, लेकिन अकाउंट से रुपये नहीं निकले।
इसी दौरान वहां खड़े युवक ने शिक्षक से सहायता के लिए कहा और इसी दौरान उनका कार्ड बदल दिया। युवकों ने उनके खाते से 32 हजार रुपये निकाल लिए। लेकिन शिक्षक को इसकी जानकारी नहीं हुई। दिसंबर माह में उनके खाते में 34 हजार रुपये पेंशन आई। उक्त लोगों ने उनकी पेंशन को भी चार किश्तों में निकाल लिया। अंत में जब 224 रुपये बेलेंस का मैसेज उनके मोबाइल पर आया तो हैरान रह गए। पीड़ित ने सोमवार को थाने पहुंच कर तहरीर दी है। इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष उप निरीक्षक महेंद्र सिंह ने बताया कि तहरीर दी है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।