फिरोजाबाद। एडेड माध्यमिक स्कूलों के प्रबंधकों का भी रिकॉर्ड मानव संपदा पोर्टल पर दर्ज करने की तैयारी हो रही है। इससे शिक्षक शिक्षिकाओं के अवकाश आवेदन या स्थानांतरण सहित अन्य संबंधित शिकायतों में कमी आने की उम्मीद जगी है। जनपद के प्रबंधकों से उनके रिकॉर्ड मांगे जा रहे हैं।
महानिदेशक स्कूल शिक्षा के निर्देश पर अब प्रबंधकों के भी सारे रिकॉर्ड मानव संपदा पोर्टल पर अपलोड किए जाएंगे। इसके पूर्व शिक्षकों व शिक्षणेतर कर्मचारियों का रिकॉर्ड भी इस पोर्टल पर दर्ज किया जा चुका है। अब सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के प्रबंधकों एवं उनके स्कूली संबंधी रिकॉडों को ऑनलाइन करने की प्रक्रिया शुरू की गई है। इससे प्रबंधतंत्र को लेकर विवादों में भी काफी हद तक निस्तारण होगा। पारदर्शिता भी सामने आएगी।
सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्य सहित अन्य कर्मचारियों की नियुक्ति प्राधिकारी प्रबंधक ही होते हैं। ऐसे में उनका रिकॉर्ड भी मानव संपदा पोर्टल पर ऑनलाइन किया जाएगा। इसके लिए जिले में संचालित सभी अशासकीय सहायता प्राप्त, संस्कृत व माध्यमिक विद्यालयों के प्रबंधकों को भी ये निर्देश दिए गए हैं कि अपना मानव संपदा आवेदन पूर्ण रूप से तैयार कर उपलब्ध करा दें।
- निशा अस्थाना, डीआईओएस