फिरोजाबाद। आगरा में आयोजित मंडलीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में राजकीय इंटर कॉलेज की छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। जिसमें विद्यालय की कुमारी शिवानी और विनीता ने तीन प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार ने बताया कि आगरा में आयोजित एथलेटिक्स प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में कक्षा 11 की कुमारी शिवानी ने 400 मीटर में प्रथम, पांच हजार में प्रथम, एवं 7500 में प्रथम स्थान प्राप्त कर अपना, परिवार का विद्यालय का और क्षेत्र का नाम रोशन किया है। इसके साथ ही कुमारी विनीता कक्षा 12 ने 1500 मीटर,8 00 मीटर और 5 हजार मीटर दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार ने छात्र-छात्राओं का उत्साह बढ़ाया। इसके बाद विद्यालय से छात्राओं के घर करनपुर गांव तक बैंडबाजे के साथ दोनों छात्राओं को ले जाया गया। विद्यालय के सभी शिक्षक डॉ. सुनील कुमार, शैलेंद्र सिंह, सर्वेंद्र सिंह, आरके ओझा, सुरेंद्र सिंह, बिजेंद्र सिंह, सोनी, किसलयदुबे, हरिशचंद्र, आकाश यादव और राज बहादुर मौजूद रहे।