फिरोजाबाद। बंद मकानों के ताले तोड़कर चोर हजारों की नकदी और अन्य सामान के साथ पांच लाख रुपये के सोने-चांदी के आभूषण चोरी कर ले गए। घटना की जानकारी पीड़ित मकान स्वामियों के आने पर हो सकी। घटना की तहरीर भवन स्वामियों ने पुलिस को दी है।
दक्षिण थाना क्षेत्र के मोहल्ला जगजीवन नगर रामनगर गली नंबर एक में रेनू और उसकी बहन कमलेश पासपास में रहती हैं। दोनों बहने तीन दिसंबर को आगरा अपने पिता की बरसी में शामिल होने को परिवार के साथ गई थी। देर रात चोरों ने मकान के ताले तोड़कर कमलेश के घर से 20 हजार और रेनू के यहां से 30 हजार की नकदी के साथ करीब 5 लाख रुपये के आभूषण चोरी कर लिए। इसकी जानकारी पीड़ित परिवार को सोमवार देर रात लौटने पर हो सकी।
चोरी की सूचना पर दक्षिण थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर दोनों पीड़ितों से तहरीर ली है। प्रभारी निरीक्षक दक्षिण बैजनाथ सिंह का कहना है कि पीड़ितों की तहरीर पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा। क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने के साथ ही बदमाशों का पता लगाया जा रहा है।