फिरोजाबाद। पति के साथ बाइक से बालाजी मंदिर जा रही महिला की कार की टक्कर से मौत हो गई। जबकि मृतका का पति घायल हो गया।
रसूलपुर थाना क्षेत्र के मोहल्ला आसफाबाद राठौर नगर निवासी वीरेंद्र कुमार अपनी पत्नी उमलेश देवी (55) के साथ बाइक से शिकोहाबाद स्थित बालाजी मंदिर दर्शन के लिए जा रही थी। बाइक सवार दंपती मक्खनपुर थाना क्षेत्र के गांव रुपसपुर के पास पहुंचे थे। तभी कार की चपेट में आने से दोनों घायल हो गए।
महिला की मौके पर ही मौत हो गई। वीरेंद्र को टॉमा सेंटर में भर्ती कराया है। वीरेंद्र ऑडिनेंस फैक्टरी से सेवानिवृत्त हैं। थानाध्यक्ष मक्खनपुर राजेश पांडेय का कहना है कि शव का पोस्टमार्टम कराया है।