जिलाधिकारी के निर्देश पर मंगलवार को एसडीएम सेवराई ने भदौरा, गहमर, बारा, रायसेनपुर और बरेजी गांव में राशन की दुकानों का औचक निरीक्षण किया। दुकानों पर खाद्यान्न का रख रखाव ठीक नहीं मिला। जिस पर उन्होंने राशन डीलरों को चेतावनी दी। सभी कार्ड धारकों को समय पर निर्धारित राशन वितरण करने के दुकानदारों को निर्देश दिए। इस दौरान उन्हें दुकानों में अनियमितता मिली। जल्द ही नोटिस भेजकर कोटेदारों से स्पष्टीकरण मांगा जाएगा।
उपजिलाधिकारी ने भदौरा में कोटेदार ईश्वरदयाल, गहमर में शंभुप्रसाद, बारा में विजय नारायण राम, रायसेनपुर में देवेंद्र शमशेर सिंह तथा बरेजी में रीना देवी मौजूद मिली। दुकानों पर रख-रखाव में लापरवाही बरते जाने पर उन्होंने नाराजगी जताई तथा सुधार की चेतावनी दी। उसके बाद उन्होंने डीलरों से राशन वितरण के बारे में भी जानकारी ली।
एसडीएम राजेश प्रसाद चौरसिया ने बताया कि राशन की सभी दुकानों में अनियमितताएं मिली है। किसी भी दुकान की दीवार पर सूची अंकित नहीं थी और न ही रख -रखाव सही मिला। कोटेदारों को नोटिस देकर स्पष्टीकरण लेने के बाद अनियमितताओं की विस्तृत रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजी जाएगी और कड़ी कार्रवाई की जाएगी।