सोशल मीडिया पर धूम मचाने का शौक युवाओं पर भारी पड़ रहा है। गुरुवार देर शाम गोंडा में कचहरी रेलवे स्टेशन पर पहुंचे तीन दोस्त टिकटॉक बना रहे थे। स्टेशन पर एक मालगाड़ी खड़ी हुई थी और टिकटॉक बनाने के चक्कर में एक युवक अमित सिंह (19) मालगाड़ी के डिब्बे पर चढ़ गया।
मोबाइल को सेल्फी स्टाइल में पकड़कर मालगाड़ी के डिब्बों पर टिकटॉक बनाने लगा। इस दौरान वह मालगाड़ी के ऊपर से गुजरी हाईटेंशन लाइन तारों की चपेट में आ गया और बुरी तरह झुलस कर गिर गया। आरपीएफ के प्रभारी प्रवीण कुमार ने बताया कि युवक के झुलसकर गिर जाने की सूचना मिली।
इसके बाद पुलिस टीम ने उसे अस्पताल पहुंचाया। पता चला कि युवक परसपुर के बखरिहा गांव के प्रमोद सिंह का बेटा है। उसका नाम अमित है और वह गोंडा आया था। उसके साथ दो और लोग थे। हादसा के बाद दोनों साथी भाग गए। युवक को ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया है।
सोशल मीडिया पर धूम मचाने का शौक युवाओं पर भारी पड़ रहा है। गुरुवार देर शाम गोंडा में कचहरी रेलवे स्टेशन पर पहुंचे तीन दोस्त टिकटॉक बना रहे थे। स्टेशन पर एक मालगाड़ी खड़ी हुई थी और टिकटॉक बनाने के चक्कर में एक युवक अमित सिंह (19) मालगाड़ी के डिब्बे पर चढ़ गया।
मोबाइल को सेल्फी स्टाइल में पकड़कर मालगाड़ी के डिब्बों पर टिकटॉक बनाने लगा। इस दौरान वह मालगाड़ी के ऊपर से गुजरी हाईटेंशन लाइन तारों की चपेट में आ गया और बुरी तरह झुलस कर गिर गया। आरपीएफ के प्रभारी प्रवीण कुमार ने बताया कि युवक के झुलसकर गिर जाने की सूचना मिली।