क्राइम डेस्क, अमर उजाला, गोरखपुर।
Updated Fri, 27 Apr 2018 12:11 AM IST
कुशीनगर के मानवरहित रेलवे क्रासिंग पर बृहस्पतिवार को हुए दर्दनाक हादसे के बाद एक बार फिर अफसर नींद से जागे हैं। तय हुआ है कि फिर स्कूली वाहनों की जांच के लिए अभियान चलाया जाएगा। सभी मानक जांचे जाएंगे। कमियां मिलने पर कार्रवाई होगी।
शनिवार से परिवहन विभाग 15 दिन तक पूरे जिले में विशेष अभियान शुरू करेगा। आरटीओ डीडी मिश्रा के मुताबिक इस दौरान सभी स्कूलों के छोटे-बड़े वाहनों की जांच की जाएगी। गाड़ी की फिटनेस, स्पीड, चालकों के डीएल जांचने के साथ ही यह भी देखा जाएगा कि कोई चालक नशे का सेवन कर तो गाड़ी नहीं चलाता है। स्कूली वाहन चालकों की कार्यशाला भी आयोजित की जाएगी ताकि उन्हें वाहन चलाते समय बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में बताया जा सके।
यह अभियान मंडल के दूसरे जिलों मसलन देवरिया, कुशीनगर और महराजगंज में भी वहां के परिवहन विभाग द्वारा चलाया जाएगा। मुख्यमंत्री के निर्देश पर परिवहन आयुक्त ने सभी जिलों में अभियान चलाकर स्कूली वाहनों की जांच के निर्देश दिए हैं।
कुशीनगर के मानवरहित रेलवे क्रासिंग पर बृहस्पतिवार को हुए दर्दनाक हादसे के बाद एक बार फिर अफसर नींद से जागे हैं। तय हुआ है कि फिर स्कूली वाहनों की जांच के लिए अभियान चलाया जाएगा। सभी मानक जांचे जाएंगे। कमियां मिलने पर कार्रवाई होगी।
शनिवार से परिवहन विभाग 15 दिन तक पूरे जिले में विशेष अभियान शुरू करेगा। आरटीओ डीडी मिश्रा के मुताबिक इस दौरान सभी स्कूलों के छोटे-बड़े वाहनों की जांच की जाएगी। गाड़ी की फिटनेस, स्पीड, चालकों के डीएल जांचने के साथ ही यह भी देखा जाएगा कि कोई चालक नशे का सेवन कर तो गाड़ी नहीं चलाता है। स्कूली वाहन चालकों की कार्यशाला भी आयोजित की जाएगी ताकि उन्हें वाहन चलाते समय बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में बताया जा सके।
यह अभियान मंडल के दूसरे जिलों मसलन देवरिया, कुशीनगर और महराजगंज में भी वहां के परिवहन विभाग द्वारा चलाया जाएगा। मुख्यमंत्री के निर्देश पर परिवहन आयुक्त ने सभी जिलों में अभियान चलाकर स्कूली वाहनों की जांच के निर्देश दिए हैं।