हमीरपुर। विधानसभा चुनाव में 11 विभागों के कर्मचारियों के लिए जिले में पहली बार पोस्टल वोटिंग सेंटर खुलेंगे। शत-प्रतिशत मतदान की कड़ी में यह कार्य हो रहा है। डाक मतपत्र के लिए आवेदन फार्म बांटने का काम तेज हुआ है।
बता दें कि जिले में 22 हजार 356 दिव्यांग व 80 प्लस मतदाता हैं। डाक मतपत्र से वोटिंग कराने के लिए आवेदन फार्म 12 घ प्रारूप इन्हें बांटे जा रहे हैं। साथ ही जिले के 989 सैनिकों को इलेक्ट्रानिक ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलेट सिस्टम के माध्यम से मतपत्र भेजे जाने हैं।
नामांकन के 24 घंटे के अंदर इनको मतपत्र उपलब्ध कराएं जाएंगे। पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी अभय सागर ने बताया कि प्रत्येक विधानसभा में तीन दिन के लिए एक सेंटर खोला जाएगा और मतदान के तीन दिन पहले बंद कर दिया जाएगा।
इसमें सूचना, स्वास्थ्य, डाक, यातायात, रेलवे, विद्युत, मेट्रो रेल, दूरदर्शन, आल इंडिया रेडियो, भारत संचार निगम व सिविल विभाग शामिल हैं। वहीं डाक मतपत्र से दिव्यांग, कोरोना पॉजिटिव व 80 प्लस के मतदाता वोट कर सकेंगे।
दोनों विधानसभाओं में कुल 6469 दिव्यांग, 15 हजार 887 मतदाता 80 प्लस के हैं। जिन्हें 12घ प्रारूप फार्म बीएलओ के जरिए उपलब्ध कराए गए हैं। ऑनलाइन वेबसाइट में भी अपलोड करा दिया गया है।
बताया कि जिले में करीब 989 सैनिक हैं, जो अलग-अलग प्रांतों में तैनात हैं। इनको इटीपीबीएस के माध्यम से मतपत्र भेजा जाएगा, जिसकी तैयारी की जा रही है। कहा कि नामांकन के 24 घंटे के अंदर नाम वापसी प्रक्रिया के बाद सभी को मतपत्र पहुंचा दिए जाएंगे।
हमीरपुर। विधानसभा चुनाव में 11 विभागों के कर्मचारियों के लिए जिले में पहली बार पोस्टल वोटिंग सेंटर खुलेंगे। शत-प्रतिशत मतदान की कड़ी में यह कार्य हो रहा है। डाक मतपत्र के लिए आवेदन फार्म बांटने का काम तेज हुआ है।
बता दें कि जिले में 22 हजार 356 दिव्यांग व 80 प्लस मतदाता हैं। डाक मतपत्र से वोटिंग कराने के लिए आवेदन फार्म 12 घ प्रारूप इन्हें बांटे जा रहे हैं। साथ ही जिले के 989 सैनिकों को इलेक्ट्रानिक ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलेट सिस्टम के माध्यम से मतपत्र भेजे जाने हैं।
नामांकन के 24 घंटे के अंदर इनको मतपत्र उपलब्ध कराएं जाएंगे। पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी अभय सागर ने बताया कि प्रत्येक विधानसभा में तीन दिन के लिए एक सेंटर खोला जाएगा और मतदान के तीन दिन पहले बंद कर दिया जाएगा।
इसमें सूचना, स्वास्थ्य, डाक, यातायात, रेलवे, विद्युत, मेट्रो रेल, दूरदर्शन, आल इंडिया रेडियो, भारत संचार निगम व सिविल विभाग शामिल हैं। वहीं डाक मतपत्र से दिव्यांग, कोरोना पॉजिटिव व 80 प्लस के मतदाता वोट कर सकेंगे।
दोनों विधानसभाओं में कुल 6469 दिव्यांग, 15 हजार 887 मतदाता 80 प्लस के हैं। जिन्हें 12घ प्रारूप फार्म बीएलओ के जरिए उपलब्ध कराए गए हैं। ऑनलाइन वेबसाइट में भी अपलोड करा दिया गया है।
बताया कि जिले में करीब 989 सैनिक हैं, जो अलग-अलग प्रांतों में तैनात हैं। इनको इटीपीबीएस के माध्यम से मतपत्र भेजा जाएगा, जिसकी तैयारी की जा रही है। कहा कि नामांकन के 24 घंटे के अंदर नाम वापसी प्रक्रिया के बाद सभी को मतपत्र पहुंचा दिए जाएंगे।