संवाद न्यूज एजेंसी, हाथरस।
नई कबाड़ नीति लागू होने के बाद पंद्रह साल या इससे अधिक पुरानी गाड़ियों के पंजीकरण का नवीनीकरण कराना महंगा पड़ेगा। दो पहिया वाहन के नवीनीकरण के लिए तीन सौ रुपये के स्थान पर एक हजार रुपये, चार पहिया वाहनों के नवीनीकरण के लिए छह सौ रुपये की जगह पांच हजार रुपये जमा करने होंगे।
एक अप्रैल 2022 से लागू होने वाली इस कबाड़ नीति में वाहनों के नवीनीकरण की फीस में तीन से दस गुना तक बढ़ोत्तरी हुई है। इसका असर टीटीजेड में पड़ने वाले हाथरस जिले के लोगों पर पड़ेगा। जिले में हर साल करीब तीन हजार वाहन पंद्रह साल पूरी कर रहे हैं। ऐसे में वाहन स्वामियों को तीन से दस गुना तक ज्यादा नवीनीकरण शुल्क अदा करना होगा। इसके अलावा उपयुक्त अवधि समाप्त होने पर पचास रुपये प्रतिदिन के हिसाब से फीस भी देनी होगी।
इस तरह नवीनीकरण पर लगेगा शुल्क
स्कूटर मोटर साइकिल पर तीन सौ की जगह एक हजार, तीन पहिया वाहन छह सौ रुपये की जगह 35 सौ रुपये, हल्के मोटर यानि छह सौ रुपये की जगह पांच हजार, मध्यम यात्री माल वाहन एक हजार रुपये की जगह दस हजार, भारी वाहन यात्री व माल पंद्रह सौ रुपये की जगह साढ़े बारह हजार रुपये शुल्क अदा करना होगा। हालांकि नवीनीकरण नीति को लेकर अभी जिले के संभागीय परिवहन कार्यालय में आदेश आने का इंतजार किया जा रहा है।