दूसरे के स्थान पर रविवार को शिक्षक पात्रता परीक्षा दे रहे तीन लोगों को वाराणसी एसटीएफ और जनपद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए लोगों में एक महिला भी शामिल है। सभी पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया। सभी आरोपी बिहार के रहने वाले हैं। पुलिस सभी से पूछताछ कर रही है।
जनपद में पहली पाली की परीक्षा 68 केंद्रों पर सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 परीक्षा आयोजित की गई। इस दौरान दो साल्वर अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किए गए। पुलिस अधीक्षक अजय साहनी ने बताया कि सरायख्वाजा क्षेत्र के सहदेव ऋषिकुल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुल्तानपुर में प्रथम पाली की शिक्षक पात्रता परीक्षा के दौरान अर्नव सिंह उर्फ पप्पू सिंह निवासी ईशुपुर, थाना सदर हाजीपुर, जनपद वैशाली, बिहार को एसटीएफ वाराणसी ने पकड़ा। वह महेंद्र यादव निवासी रंजितपुर, थाना लाइन बाजार के स्थान पर परीक्षा दे रहा था।
जफराबाद थाना क्षेत्र के राम निरंजन इंटर कालेज कचगांव के प्रवेश गेट पर राजीव कुमार यादव निवासी ललियारी, थाना खुदागंज, जिला गया को पुलिस ने चेकिंग के दौरान पकड़ा। वह जितेंद्र पाल गंगवार निवासी पंडरी खात्मा भोजीपुरा, बरेली की जगह परीक्षा देने आया था।
इसी तरह दूसरी पाली की परीक्षा 44 केंद्रों पर दोपहर दो ढाई बजे से शुरू हुई, जो शाम पांच बजे तक चली। परीक्षा में जलालपुर थाना क्षेत्र के बयालसी डिग्री कॉलेज में अन्नू कुमारी निवासी खगौल दानापुर, पटना, बिहार को दूसरे के स्थान पर परीक्षा देते पकड़ा गया। पूछताछ में पता चला कि वह अंकिता दुबे निवासी ग्राम पांडेय पट्टी चक कटूई इमलो थाना जफराबाद के स्थान पर परीक्षा दे रही थी। तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर के विभिन्न संस्थानों को टीईटी के लिए परीक्षा केंद्र बनाया गया था। दूरदराज के अभ्यर्थी परीक्षा देने के लिए आए हुए थे। इनके मोबाइल, झोला और बैग जमा करने के लिए बाहर कोई जगह नहीं थी। इसके लिए, एमबीए विभाग के लोगों द्वारा एक पाली में प्रत्येक छात्र से 10 रुपये से लेकर मोबाइल और झोला बैग जमा कराए गए। इसके नाम पर उनसे 10-10 रुपये की वसूली की गई। परीक्षार्थियों को काफी परेशानी उठानी पड़ी।
टीईटी (शिक्षक पात्रता परीक्षा) रविवार को दो पालियों में संपन्न हुई है। 41996 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। इसमें से 35155 परीक्षा में शामिल हुए। 3841 ने परीक्षा छोड़ दी। इसी प्रकार, दूसरी पाली की परीक्षा में कुल 28146 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। इसमें से 25103 परीक्षा में शामिल हुए और 3043 ने परीक्षा छोड़ दिया। पहली और दूसरी पाली की परीक्षा छूटने के बाद दो चरण में शहर में जाम लगा। इससे लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ी। शहर के सद्भावना पुल, ओलंदगंज, टीडी कालेज गेट, रोडवेड तिराहा पर वाहनों की लंबी कतार लग गई।\\
हालांकि परीक्षा को देखते हुए शहर के सभी तिराहों और चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस के साथ थाने की पुलिस भी यातायात व्यवस्था सुचारू बनाने के लिए लगी रही। मडि़याहू पीजी कॉलेज एवं बीएनबी इंटर कॉलेज के प्रांगण में शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए परीक्षार्थी सुबह आठ बजे पहुंच गए है। 8:30 बजे कॉलेज का गेट खुलने पर परीक्षार्थी प्रवेश लेना शुरू किए। परीक्षार्थियों की गेट पर ही तलाशी ली गई। बीएनबी इंटर कॉलेज में 600 परीक्षार्थी जबकि मडि़याहूं पीजी कॉलेज में 1000 परीक्षार्थी शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए शामिल हुए।
करंजाकला स्थित पूर्वांचल विश्वविद्यालय को परीक्षा केंद्र बनाया गया था। प्रबंध अध्ययन संकाय केंद्र पर परीक्षा शुरू होने के 25 मिनट पहले पहुंचने वाले अभ्यर्थियों को भी परीक्षा देने से रोक दिया गया। करीब 60-70 की संख्या में महिला और पुरुष अभ्यर्थी रोते हुए घर लौट गए। विज्ञान संकाय, कला संकाय, फार्मेसी संस्थान, इंजीनियरिंग संस्थान एवं प्रबंध अध्ययन संकाय को टीईटी परीक्षा केंद्र बनाया गया था।
विस्तार
दूसरे के स्थान पर रविवार को शिक्षक पात्रता परीक्षा दे रहे तीन लोगों को वाराणसी एसटीएफ और जनपद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए लोगों में एक महिला भी शामिल है। सभी पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया। सभी आरोपी बिहार के रहने वाले हैं। पुलिस सभी से पूछताछ कर रही है।
जनपद में पहली पाली की परीक्षा 68 केंद्रों पर सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 परीक्षा आयोजित की गई। इस दौरान दो साल्वर अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किए गए। पुलिस अधीक्षक अजय साहनी ने बताया कि सरायख्वाजा क्षेत्र के सहदेव ऋषिकुल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुल्तानपुर में प्रथम पाली की शिक्षक पात्रता परीक्षा के दौरान अर्नव सिंह उर्फ पप्पू सिंह निवासी ईशुपुर, थाना सदर हाजीपुर, जनपद वैशाली, बिहार को एसटीएफ वाराणसी ने पकड़ा। वह महेंद्र यादव निवासी रंजितपुर, थाना लाइन बाजार के स्थान पर परीक्षा दे रहा था।
जफराबाद थाना क्षेत्र के राम निरंजन इंटर कालेज कचगांव के प्रवेश गेट पर राजीव कुमार यादव निवासी ललियारी, थाना खुदागंज, जिला गया को पुलिस ने चेकिंग के दौरान पकड़ा। वह जितेंद्र पाल गंगवार निवासी पंडरी खात्मा भोजीपुरा, बरेली की जगह परीक्षा देने आया था।