न्यूज डेस्क, अमर उजाला, झांसी
Published by: प्राची प्रियम
Updated Thu, 17 Sep 2020 01:38 PM IST
बृहस्पतिवार को गरौठा विधायक जवाहर लाल राजपूत, भाजपा महानगर अध्यक्ष मुकेश मिश्रा समेत कोरोना के 110 नये मरीज सामने आए। इसके अलावा दो संक्रमितों की मौत भी हुई। वहीं, 129 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया।
भाजपा के गरौठा विधायक जवाहर लाल राजपूत, उनकी पत्नी व बेटे में कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया है। इसके अलावा भाजपा महानगर अध्यक्ष मुकेश मिश्रा में भी इस महामारी की जकड़न पाई गई। वहीं, दो संक्रमितों की मौत भी हुई है। नैनागढ़ नगरा निवासी 53 वर्षीय एक संक्रमित की मौत हुई है। उन्हें बुखार, कफ व सांस लेने पर परेशानी होने पर महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में दाखिल कराया गया था। वह पहले से हाइपरटेंशन व डायबिटीज से ग्रसित थे। इसके अलावा प्रेमगंज सीपरी बाजार के 64 वर्षीय एक बुजुर्ग की भी मौत हुई है। वह भी डायबिटीज से ग्रसित थे।
इस तरह जिले में अब तक 6186 लोगों में कोरोना वायरस का संक्रमण पाया जा चुका है। हालांकि, इनमें से 4513 को डिस्चार्ज किया जा चुका है। जिले का रिकवरी रेट 81.29 प्रतिशत पर पहुंच गया है। वर्तमान में 1035 एक्टिव पॉजिटिव केस हैं। इनमें से 191 को छोड़ बाकी सभी सूक्ष्म या बगैर लक्षण वाले रोगी हैं। इसके अलावा अब तक 122 संक्रमितों की मौत भी हो चुकी है।
बृहस्पतिवार को गरौठा विधायक जवाहर लाल राजपूत, भाजपा महानगर अध्यक्ष मुकेश मिश्रा समेत कोरोना के 110 नये मरीज सामने आए। इसके अलावा दो संक्रमितों की मौत भी हुई। वहीं, 129 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया।
भाजपा के गरौठा विधायक जवाहर लाल राजपूत, उनकी पत्नी व बेटे में कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया है। इसके अलावा भाजपा महानगर अध्यक्ष मुकेश मिश्रा में भी इस महामारी की जकड़न पाई गई। वहीं, दो संक्रमितों की मौत भी हुई है। नैनागढ़ नगरा निवासी 53 वर्षीय एक संक्रमित की मौत हुई है। उन्हें बुखार, कफ व सांस लेने पर परेशानी होने पर महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में दाखिल कराया गया था। वह पहले से हाइपरटेंशन व डायबिटीज से ग्रसित थे। इसके अलावा प्रेमगंज सीपरी बाजार के 64 वर्षीय एक बुजुर्ग की भी मौत हुई है। वह भी डायबिटीज से ग्रसित थे।
इस तरह जिले में अब तक 6186 लोगों में कोरोना वायरस का संक्रमण पाया जा चुका है। हालांकि, इनमें से 4513 को डिस्चार्ज किया जा चुका है। जिले का रिकवरी रेट 81.29 प्रतिशत पर पहुंच गया है। वर्तमान में 1035 एक्टिव पॉजिटिव केस हैं। इनमें से 191 को छोड़ बाकी सभी सूक्ष्म या बगैर लक्षण वाले रोगी हैं। इसके अलावा अब तक 122 संक्रमितों की मौत भी हो चुकी है।