सौरिख(कन्नौज)। बलिया से दिल्ली जा रही बस के चालक को नींद आने से यह आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर पलट गई। हादसे में बस में सवार 24 से ज्यादा यात्री घायल हो गए। इन्हें ग्रामीण आयुर्विज्ञान संस्थान सैफई भेजा गया है।
मध्यप्रदेश के मुरैना थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अराउल पोरसा के पीपरीपूठ गांव निवासी चालक धर्मवीर सिंह स्लीपर बस में 100 से ज्यादा सवारियां लेकर दिल्ली जा रहे थे। मंगलवार रात ढाई बजे के करीब आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर धर्मवीर को झपकी आ गई। इससे तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर बैरिकेडिंग तोड़ते हुए पलट गई। हादसे के बाद बस में चीख पुकार मच गई। बस के शीशे तोड़कर सवारियां बाहर निकलीं। इस बीच यूपीडा कर्मचारी पहुंच गए। इन्होंने बस के अंदर फंसे यात्रियों को निकाला। गंभीर रूप से घायल यात्रियों को ग्रामीण आयुर्विज्ञान संस्थान सैफई में भर्ती कराया गया। बाद में क्षतिग्रस्त बस को हाईवे से हटाकर यातायात सुचारु किया गया।
ये यात्री हुए घायल
स्लीपर बस पलटने से बलिया के रैपुरा गांव निवासी बैजनाथ गोस्वामी, बलिया के जन्नाड़ी निवासी सुशील कुमार, सुल्तानपुर के बाकपुर निवासी सुरजीत सिंह, रामगढ़ के श्रीकांत, मऊ के लखनी मुबारक निवासी प्रवीन कुमार व आकाश कुमार, अयोध्या के पड़ेला निवासी ब्यूटी रानी, अयोध्या के गोसाईगंज निवासी सतीश कुमार व सुषमा जायसवाल, आंबेडकर नगर निवासी चंद्रेश कुमार, बलिया के करनी निवासी अमित कुमार व उमेश प्रसाद, दिल्ली निवासी आमोद केसरी समेत 24 से ज्यादा सवारियां घायल हुईं। इसके अलावा कई यात्रियों के मामूली चोटें आई हैं।
सौरिख(कन्नौज)। बलिया से दिल्ली जा रही बस के चालक को नींद आने से यह आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर पलट गई। हादसे में बस में सवार 24 से ज्यादा यात्री घायल हो गए। इन्हें ग्रामीण आयुर्विज्ञान संस्थान सैफई भेजा गया है।
मध्यप्रदेश के मुरैना थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अराउल पोरसा के पीपरीपूठ गांव निवासी चालक धर्मवीर सिंह स्लीपर बस में 100 से ज्यादा सवारियां लेकर दिल्ली जा रहे थे। मंगलवार रात ढाई बजे के करीब आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर धर्मवीर को झपकी आ गई। इससे तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर बैरिकेडिंग तोड़ते हुए पलट गई। हादसे के बाद बस में चीख पुकार मच गई। बस के शीशे तोड़कर सवारियां बाहर निकलीं। इस बीच यूपीडा कर्मचारी पहुंच गए। इन्होंने बस के अंदर फंसे यात्रियों को निकाला। गंभीर रूप से घायल यात्रियों को ग्रामीण आयुर्विज्ञान संस्थान सैफई में भर्ती कराया गया। बाद में क्षतिग्रस्त बस को हाईवे से हटाकर यातायात सुचारु किया गया।
ये यात्री हुए घायल
स्लीपर बस पलटने से बलिया के रैपुरा गांव निवासी बैजनाथ गोस्वामी, बलिया के जन्नाड़ी निवासी सुशील कुमार, सुल्तानपुर के बाकपुर निवासी सुरजीत सिंह, रामगढ़ के श्रीकांत, मऊ के लखनी मुबारक निवासी प्रवीन कुमार व आकाश कुमार, अयोध्या के पड़ेला निवासी ब्यूटी रानी, अयोध्या के गोसाईगंज निवासी सतीश कुमार व सुषमा जायसवाल, आंबेडकर नगर निवासी चंद्रेश कुमार, बलिया के करनी निवासी अमित कुमार व उमेश प्रसाद, दिल्ली निवासी आमोद केसरी समेत 24 से ज्यादा सवारियां घायल हुईं। इसके अलावा कई यात्रियों के मामूली चोटें आई हैं।