कानपुर में अंजना मल्होत्रा हत्याकांड की पैरवी कर रहीं उनकी बहन बबली को धमकाया जा रहा है। बबली ने एडिशनल सीपी कानून-व्यवस्था आनंद प्रकाश तिवारी से इसकी शिकायत की है। उन्होंने डीसीपी साउथ को मामले में कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया है।
कौशलपुरी निवासी अंजना मल्होत्रा 22 दिसंबर की रात लापता हो गई थीं। 15 दिन बाद पुलिस ने खुलासा किया था कि अंजना के पति सुलभ ने उसकी हत्या कर दी और शव औंग में पांडु नदी में फेंक दिया। मामले में सुलभ, उसकी प्रेमिका किरन, भतीजे रिषभ व किरन के पिता रामदयाल को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।
एफआईआर अंजना की बहन बबली ने दर्ज कराई थी। बबली के मुताबिक 12 जनवरी को दोपहर करीब 12 बजे जब वह नजीराबाद थाने आ रही थीं तभी अफीम कोठी चौराहे के पास बाइक सवार दो युवक आए। उन्होंने धमकी देते हुए कहा कि अगर वह जिंदा रहना चाहती हैं तो केस की पैरवी बंद कर दें।
बबली ने इस संबंध में एडिशनल सीपी कानून-व्यवस्था आनंद प्रकाश तिवारी को प्रार्थना पत्र दिया है। पुलिस घटना के दिन की सीसीटीवी खंगाल रही है। बबली ने सुलभ के रिश्तेदारों पर हत्याकांड की साजिश में शामिल होने का आरोप भी लगाया है।
नवंबर महीने में भी दी थी तहरीर
बबली ने बताया कि नवंबर में भी सुलभ ने अंजना के साथ मारपीट की थी। जिसकी तहरीर नजीराबाद थाने में 8 नवंबर 2021 को दी थी। आरोप है कि उस तहरीर पर भी पुलिस ने सख्त कार्रवाई नहीं की थी। वहीं एक कॉल रिकॉर्डिंग भी सामने आई है। जिसमें अंजना अपने पिता से बात करतेे हुए कहती हैं कि पुलिस को जानकारी दी। मारपीट के जख्म भी थे लेकिन पुलिस ने मेडिकल तक नहीं कराया। क्योंकि पुलिस ने पैसे ले रखे हैं। एडिशनल सीपी का कहना है कि मामले में विस्तृत जांच की जा रही है। इन सभी तथ्यों को जांच में शामिल किया जा रहा है।
विस्तार
कानपुर में अंजना मल्होत्रा हत्याकांड की पैरवी कर रहीं उनकी बहन बबली को धमकाया जा रहा है। बबली ने एडिशनल सीपी कानून-व्यवस्था आनंद प्रकाश तिवारी से इसकी शिकायत की है। उन्होंने डीसीपी साउथ को मामले में कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया है।
कौशलपुरी निवासी अंजना मल्होत्रा 22 दिसंबर की रात लापता हो गई थीं। 15 दिन बाद पुलिस ने खुलासा किया था कि अंजना के पति सुलभ ने उसकी हत्या कर दी और शव औंग में पांडु नदी में फेंक दिया। मामले में सुलभ, उसकी प्रेमिका किरन, भतीजे रिषभ व किरन के पिता रामदयाल को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।
एफआईआर अंजना की बहन बबली ने दर्ज कराई थी। बबली के मुताबिक 12 जनवरी को दोपहर करीब 12 बजे जब वह नजीराबाद थाने आ रही थीं तभी अफीम कोठी चौराहे के पास बाइक सवार दो युवक आए। उन्होंने धमकी देते हुए कहा कि अगर वह जिंदा रहना चाहती हैं तो केस की पैरवी बंद कर दें।
बबली ने इस संबंध में एडिशनल सीपी कानून-व्यवस्था आनंद प्रकाश तिवारी को प्रार्थना पत्र दिया है। पुलिस घटना के दिन की सीसीटीवी खंगाल रही है। बबली ने सुलभ के रिश्तेदारों पर हत्याकांड की साजिश में शामिल होने का आरोप भी लगाया है।
नवंबर महीने में भी दी थी तहरीर
बबली ने बताया कि नवंबर में भी सुलभ ने अंजना के साथ मारपीट की थी। जिसकी तहरीर नजीराबाद थाने में 8 नवंबर 2021 को दी थी। आरोप है कि उस तहरीर पर भी पुलिस ने सख्त कार्रवाई नहीं की थी। वहीं एक कॉल रिकॉर्डिंग भी सामने आई है। जिसमें अंजना अपने पिता से बात करतेे हुए कहती हैं कि पुलिस को जानकारी दी। मारपीट के जख्म भी थे लेकिन पुलिस ने मेडिकल तक नहीं कराया। क्योंकि पुलिस ने पैसे ले रखे हैं। एडिशनल सीपी का कहना है कि मामले में विस्तृत जांच की जा रही है। इन सभी तथ्यों को जांच में शामिल किया जा रहा है।