न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: प्रभापुंज मिश्रा
Updated Sat, 23 Jan 2021 11:43 PM IST
आशू यादव हत्याकांड में फरार मुख्य आरोपी हिस्ट्रीशीटर प्रेमी-प्रेमिका पर डीआईजी ने दस-दस हजार का इनाम घोषित किया है। वहीं सर्विलांस समेत तीन टीमें आरोपियों की तलाश में लगी हैं। पुलिस दोनों के करीबियों को भी उठाया है।
रेलबाजार निवासी हिस्ट्रीशीटर आशू यादव (28) को 31 दिसंबर की रात उसकी प्रेमिका दीपिका शुक्ला ने कल्याणपुर स्थित अपने किराये के मकान में बुलाया था। यहां पहले से ही दीपिका का दूसरा प्रेमी अमित गुप्ता मौजूद था।
सभी ने पहले शराब पी। इसके बाद रस्सी से गला कस कर आशू को मार दिया था। अमित ने अपने दोस्त सचिन व किशन की मदद से शव को सीटीआई नहर के पास ठिकाने लगाया था। दो जनवरी को शव मिला था।
पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा कर सचिन और किशन को जेल भेज दिया था। अमित व दीपिका अभी तक गिरफ्त से दूर हैं। डीआईजी प्रीतिंदर सिंह ने बताया कि दोनों के खिलाफ एनबीडब्ल्यू भी जारी हो गया है। जल्द कुर्की की कार्रवाई की जाएगी।
आशू यादव हत्याकांड में फरार मुख्य आरोपी हिस्ट्रीशीटर प्रेमी-प्रेमिका पर डीआईजी ने दस-दस हजार का इनाम घोषित किया है। वहीं सर्विलांस समेत तीन टीमें आरोपियों की तलाश में लगी हैं। पुलिस दोनों के करीबियों को भी उठाया है।
रेलबाजार निवासी हिस्ट्रीशीटर आशू यादव (28) को 31 दिसंबर की रात उसकी प्रेमिका दीपिका शुक्ला ने कल्याणपुर स्थित अपने किराये के मकान में बुलाया था। यहां पहले से ही दीपिका का दूसरा प्रेमी अमित गुप्ता मौजूद था।
सभी ने पहले शराब पी। इसके बाद रस्सी से गला कस कर आशू को मार दिया था। अमित ने अपने दोस्त सचिन व किशन की मदद से शव को सीटीआई नहर के पास ठिकाने लगाया था। दो जनवरी को शव मिला था।
पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा कर सचिन और किशन को जेल भेज दिया था। अमित व दीपिका अभी तक गिरफ्त से दूर हैं। डीआईजी प्रीतिंदर सिंह ने बताया कि दोनों के खिलाफ एनबीडब्ल्यू भी जारी हो गया है। जल्द कुर्की की कार्रवाई की जाएगी।