न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: प्रभापुंज मिश्रा
Updated Thu, 07 May 2020 09:45 PM IST
कानपुर के चमनगंज क्षेत्र में अभी तक एक भी कोरोना का केस नहीं आया है, इसके बाद भी क्षेत्र पिछले एक महीने से ज्यादा समय से हॉटस्पॉट घोषित है। दो दिन पहले प्रशासन ने भी कहा था कि जिन इलाकों में 21 दिन से एक भी केस नहीं आया है, उन्हें हॉटस्पॉट की सूची से बाहर करेंगे।
लोगों का कहना है कि अभी भी प्रशासन चमनगंज की ओर ध्यान नहीं दे रहा है। इलाका पूरी तरह से सील होने से उन्हें परेशानी हो रही है। हलीम प्राइमरी मस्जिद में जमातियों का मरकज होने की वजह से चमनगंज से भन्नानापुरवा तक का क्षेत्र चार अप्रैल को हॉटस्पॉट घोषित किया गया था।
एक महीने से अधिक समय हो गया है, चमनगंज भन्नानापुरवा के हॉटस्पॉट बने। यहां पर न तो पहले कभी कोई केस आया था और न ही जांच के बाद कोई संक्रमित मिला। अब इसे इलाके को हॉटस्पॉट से मुक्त कर देना चाहिए। रमजान का समय है, इलाका सील होने की वजह से परेशानी होती है।
जहीरुद्दीन शाहिद, क्षेत्रीय निवासी
सबसे पहले इस इलाके को ही हॉटस्पॉट बनाया गया, जबकि यहां पर कोई मामला नहीं मिला। एक व्यक्ति पॉजिटिव आया था वह भी मुन्नापुरवा का है। इसके अलावा क्षेत्र से एक पूर्व पार्षद को फजलगंज में क्वारंटीन किया गया है। उनमें भी संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है।
मोहम्मद असलम, क्षेत्रीय निवासी
कानपुर के चमनगंज क्षेत्र में अभी तक एक भी कोरोना का केस नहीं आया है, इसके बाद भी क्षेत्र पिछले एक महीने से ज्यादा समय से हॉटस्पॉट घोषित है। दो दिन पहले प्रशासन ने भी कहा था कि जिन इलाकों में 21 दिन से एक भी केस नहीं आया है, उन्हें हॉटस्पॉट की सूची से बाहर करेंगे।
लोगों का कहना है कि अभी भी प्रशासन चमनगंज की ओर ध्यान नहीं दे रहा है। इलाका पूरी तरह से सील होने से उन्हें परेशानी हो रही है। हलीम प्राइमरी मस्जिद में जमातियों का मरकज होने की वजह से चमनगंज से भन्नानापुरवा तक का क्षेत्र चार अप्रैल को हॉटस्पॉट घोषित किया गया था।
एक महीने से अधिक समय हो गया है, चमनगंज भन्नानापुरवा के हॉटस्पॉट बने। यहां पर न तो पहले कभी कोई केस आया था और न ही जांच के बाद कोई संक्रमित मिला। अब इसे इलाके को हॉटस्पॉट से मुक्त कर देना चाहिए। रमजान का समय है, इलाका सील होने की वजह से परेशानी होती है।
जहीरुद्दीन शाहिद, क्षेत्रीय निवासी
सबसे पहले इस इलाके को ही हॉटस्पॉट बनाया गया, जबकि यहां पर कोई मामला नहीं मिला। एक व्यक्ति पॉजिटिव आया था वह भी मुन्नापुरवा का है। इसके अलावा क्षेत्र से एक पूर्व पार्षद को फजलगंज में क्वारंटीन किया गया है। उनमें भी संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है।
मोहम्मद असलम, क्षेत्रीय निवासी