न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: प्रभापुंज मिश्रा
Updated Tue, 12 May 2020 06:19 PM IST
कोरोना के कम्युनिटी में घुसने के संकेत मिलने लगे हैं। मंगलवार को सीसामऊ के पांच लोगों के कोरोना संक्रमित होने की रिपोर्ट आई है। इसके साथ ही एक रोगी हॉटस्पॉट कुली बाजार की है, उसकी दोबारा जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इन कोराना संक्रमितों की चेन एक तरफ सीसामऊ से बिरहाना रोड और दूसरी तरफ कल्याणपुर तक पहुंच गई है।
इससे स्वास्थ्य विभाग में उलझन पैदा हो गई है। सीसामऊ के 53 वर्षीय दवा दुकानदार और उसके 30 और 26 साल के दो बेटे कोरोना की गिरफ्त में हैं। वहीं, पर 46 वर्षीय एक सब्जी वाला और 34 वर्षीय एक फल वाला भी संक्रमण की चपेट में आ गया है। इसके अलावा कुली बाजार की 13 साल की किशोरी भी अभी कोराना पॉजिटिव है।
उसकी जांच रिपोर्ट जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज से पॉजिटिव आने के बाद उसका सैंपल केजीएमयू भेजा गया था। वहां से भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वह जाजमऊ बीमा अस्पताल में भर्ती है। किशोरी की जब कॉंटेक्ट हिस्ट्री खंगाली गई तो यह चेन कुली बाजार के लल्लन मस्जिद से जुड़ गई।
बीते दिनों कोरोना संक्रमित आए मस्जिद में अजान देने वाले एक व्यक्ति से यह चेन किशोरी तक पहुंच गई है। इसी तरह फल विक्रेता, सब्जी विक्रेता और दवा व्यापारी के संक्रमण में आने वालों की चेन लंबी है। दवा व्यापारी के दो पुत्र भी संक्रमित हैं। उनसे दवा खरीदने के लिए एक व्यक्ति कल्याणपुर से आता था। इससे वह और उसका परिवार संदिग्धों में आ गया है। इसके अलावा बिरहाना रोड की थोक दवा की दुकानों से सीसामऊ की फुटकर दुकान में दवा आती है।
कोरोना के कम्युनिटी में घुसने के संकेत मिलने लगे हैं। मंगलवार को सीसामऊ के पांच लोगों के कोरोना संक्रमित होने की रिपोर्ट आई है। इसके साथ ही एक रोगी हॉटस्पॉट कुली बाजार की है, उसकी दोबारा जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इन कोराना संक्रमितों की चेन एक तरफ सीसामऊ से बिरहाना रोड और दूसरी तरफ कल्याणपुर तक पहुंच गई है।
इससे स्वास्थ्य विभाग में उलझन पैदा हो गई है। सीसामऊ के 53 वर्षीय दवा दुकानदार और उसके 30 और 26 साल के दो बेटे कोरोना की गिरफ्त में हैं। वहीं, पर 46 वर्षीय एक सब्जी वाला और 34 वर्षीय एक फल वाला भी संक्रमण की चपेट में आ गया है। इसके अलावा कुली बाजार की 13 साल की किशोरी भी अभी कोराना पॉजिटिव है।
उसकी जांच रिपोर्ट जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज से पॉजिटिव आने के बाद उसका सैंपल केजीएमयू भेजा गया था। वहां से भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वह जाजमऊ बीमा अस्पताल में भर्ती है। किशोरी की जब कॉंटेक्ट हिस्ट्री खंगाली गई तो यह चेन कुली बाजार के लल्लन मस्जिद से जुड़ गई।
बीते दिनों कोरोना संक्रमित आए मस्जिद में अजान देने वाले एक व्यक्ति से यह चेन किशोरी तक पहुंच गई है। इसी तरह फल विक्रेता, सब्जी विक्रेता और दवा व्यापारी के संक्रमण में आने वालों की चेन लंबी है। दवा व्यापारी के दो पुत्र भी संक्रमित हैं। उनसे दवा खरीदने के लिए एक व्यक्ति कल्याणपुर से आता था। इससे वह और उसका परिवार संदिग्धों में आ गया है। इसके अलावा बिरहाना रोड की थोक दवा की दुकानों से सीसामऊ की फुटकर दुकान में दवा आती है।