न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: प्रभापुंज मिश्रा
Updated Thu, 02 Jul 2020 10:44 AM IST
कानपुर हैलट अस्पताल के न्यूरो साइंसेस कोविड हॉस्पिटल के अधीक्षक प्रोफेसर जीडी यादव ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। इस्तीफा देने का कारण उन्होंने काम का अधिक भार बताया। फिलहाल इस्तीफे को प्राचार्य डॉ. आरके कमल ने शासन के निर्देशों का हवाला देकर नामंजूर कर दिया।
उनके सहयोग के लिए अस्थि रोग विभागाध्यक्ष डॉ. संजय कुमार को सह अधीक्षक बनाया गया है। इसके अलावा कोविड ड्यूटी कर रहीं नेत्ररोग विभाग की संविदा डाक्टर ने भी इस्तीफा दे दिया है। हैलट के न्यूरो साइंसेस कोविड अस्पताल के अधीक्षक प्रोफेसर जीडी यादव मेडिकल कालेज के प्रॉक्टर होने के साथ सर्जरी विभागाध्यक्ष भी हैं।
उनके ऊपर परीक्षाएं कराने की भी जिम्मेदारी है। इसी अधिक भार के कारण उन्होंने इस्तीफा दिया है। प्राचार्य का कहना है कि उन्हें शासन ने जिम्मेदारी सौंपी है। इसमें कोई दखल नहीं दे सकता। सहयोग के लिए एक विभागाध्यक्ष को लगाया गया।
अभी तक प्रोफेसर यादव ने इस्तीफा वापस नहीं लिया है। इधर बताया जा रहा है कि नेत्र रोग विभाग की संविदा डाक्टर नाराज हो गईं और इस्तीफा दे दिया। वह कोविड अस्पताल में ड्यूटी कर रही थीं। उप प्राचार्य डॉ. रिचा गिरि ने बताया कि इस्तीफा प्राचार्य के पास भेज दिया गया है।
कानपुर हैलट अस्पताल के न्यूरो साइंसेस कोविड हॉस्पिटल के अधीक्षक प्रोफेसर जीडी यादव ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। इस्तीफा देने का कारण उन्होंने काम का अधिक भार बताया। फिलहाल इस्तीफे को प्राचार्य डॉ. आरके कमल ने शासन के निर्देशों का हवाला देकर नामंजूर कर दिया।
उनके सहयोग के लिए अस्थि रोग विभागाध्यक्ष डॉ. संजय कुमार को सह अधीक्षक बनाया गया है। इसके अलावा कोविड ड्यूटी कर रहीं नेत्ररोग विभाग की संविदा डाक्टर ने भी इस्तीफा दे दिया है। हैलट के न्यूरो साइंसेस कोविड अस्पताल के अधीक्षक प्रोफेसर जीडी यादव मेडिकल कालेज के प्रॉक्टर होने के साथ सर्जरी विभागाध्यक्ष भी हैं।
उनके ऊपर परीक्षाएं कराने की भी जिम्मेदारी है। इसी अधिक भार के कारण उन्होंने इस्तीफा दिया है। प्राचार्य का कहना है कि उन्हें शासन ने जिम्मेदारी सौंपी है। इसमें कोई दखल नहीं दे सकता। सहयोग के लिए एक विभागाध्यक्ष को लगाया गया।
अभी तक प्रोफेसर यादव ने इस्तीफा वापस नहीं लिया है। इधर बताया जा रहा है कि नेत्र रोग विभाग की संविदा डाक्टर नाराज हो गईं और इस्तीफा दे दिया। वह कोविड अस्पताल में ड्यूटी कर रही थीं। उप प्राचार्य डॉ. रिचा गिरि ने बताया कि इस्तीफा प्राचार्य के पास भेज दिया गया है।