कानपुर में तिहरे हत्याकांड में दंपती व बेटे का शव शुक्रवार देर रात पैतृक गांव बीघापुर पहुंचते ही कोहराम मच गया। बक्सर घाट पर तीनों का एक साथ दाह संस्कार किया गया। अपने स्वभाव व बर्ताव से गांव में प्रिय प्रेमकिशोर, उनकी पत्नी व बेटे की हत्या से हर कोई हैरान है।
बीघापुर थानाक्षेत्र के बैजनाथखेड़ा निवासी प्रेमकिशोर कानपुर के फजलगंज में किराना व कास्मेटिक दुकान चलाते थे। शनिवार सुबह प्रेम किशोर उनकी पत्नी ललिता व बेटे नैतिक की घर में निर्मम हत्या कर दी गई थी। पोस्टमार्टम के बाद देर रात शव गांव पैतृक गांव पहुंचा।
घटना की सूचना पर प्रेमकिशोर के घर के बाहर सैकड़ों की भीड़ जमा हो गई थी। दंपती व बेटे का शव देख आंसुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। मृतक प्रेमकिशोर की पहली पत्नी गीता के बेटे पुलकित व बेटी प्रीति व परिवार के अन्य सदस्य बेहाल हो गए। बीघापुर व बारासगवर थाना की पुलिस के अलावा कानपुर के कोहना थाना की पुलिस भी घर से घाट तक मौजूद रही।
सुबह 9:30 बजे लगभग घर से तीन अर्थियां एक साथ उठते ही चीत्कार मच गई। ग्रामीणों में किसी नजदीकी के घटना में शामिल होने की चर्चा है। मृतक प्रेम किशोर की पहली पत्नी गीता के पुत्र पुलकित और प्रीति शवों को देख बदहवास हो गए। गुमशुम बैठे बड़े भाई राजकुमार ने जल्द हत्या का खुलासा करने और अपराधियों को कड़ी सजा दिलाने की मांग की है।
शासन से आर्थिक मदद की मांग
मृतक प्रेम किशोर की पहली पत्नी के दोनाें बच्चे कानपुर में रहने वाले अपने दूसरे नंबर के चाचा राजकिशोर के पास कानपुर में रह रहे थे। घटना के बाद इन बच्चों के सिर से माता-पिता का साया उठने से चाचा बदहवास है। उनका कहना है कि वह तो बच्चों की परवरिश कर ही रहे हैं पर इस वीभत्स घटना के बाद शासन को बच्चों की मदद करनी चाहिए।
विस्तार
कानपुर में तिहरे हत्याकांड में दंपती व बेटे का शव शुक्रवार देर रात पैतृक गांव बीघापुर पहुंचते ही कोहराम मच गया। बक्सर घाट पर तीनों का एक साथ दाह संस्कार किया गया। अपने स्वभाव व बर्ताव से गांव में प्रिय प्रेमकिशोर, उनकी पत्नी व बेटे की हत्या से हर कोई हैरान है।
बीघापुर थानाक्षेत्र के बैजनाथखेड़ा निवासी प्रेमकिशोर कानपुर के फजलगंज में किराना व कास्मेटिक दुकान चलाते थे। शनिवार सुबह प्रेम किशोर उनकी पत्नी ललिता व बेटे नैतिक की घर में निर्मम हत्या कर दी गई थी। पोस्टमार्टम के बाद देर रात शव गांव पैतृक गांव पहुंचा।
घटना की सूचना पर प्रेमकिशोर के घर के बाहर सैकड़ों की भीड़ जमा हो गई थी। दंपती व बेटे का शव देख आंसुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। मृतक प्रेमकिशोर की पहली पत्नी गीता के बेटे पुलकित व बेटी प्रीति व परिवार के अन्य सदस्य बेहाल हो गए। बीघापुर व बारासगवर थाना की पुलिस के अलावा कानपुर के कोहना थाना की पुलिस भी घर से घाट तक मौजूद रही।
सुबह 9:30 बजे लगभग घर से तीन अर्थियां एक साथ उठते ही चीत्कार मच गई। ग्रामीणों में किसी नजदीकी के घटना में शामिल होने की चर्चा है। मृतक प्रेम किशोर की पहली पत्नी गीता के पुत्र पुलकित और प्रीति शवों को देख बदहवास हो गए। गुमशुम बैठे बड़े भाई राजकुमार ने जल्द हत्या का खुलासा करने और अपराधियों को कड़ी सजा दिलाने की मांग की है।
शासन से आर्थिक मदद की मांग
मृतक प्रेम किशोर की पहली पत्नी के दोनाें बच्चे कानपुर में रहने वाले अपने दूसरे नंबर के चाचा राजकिशोर के पास कानपुर में रह रहे थे। घटना के बाद इन बच्चों के सिर से माता-पिता का साया उठने से चाचा बदहवास है। उनका कहना है कि वह तो बच्चों की परवरिश कर ही रहे हैं पर इस वीभत्स घटना के बाद शासन को बच्चों की मदद करनी चाहिए।