यूपी डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: प्रभापुंज मिश्रा
Updated Thu, 09 May 2019 02:47 PM IST
कानपुर में हर रोज जाम से घंटों तक जूझने वाले शहरियों के लिए एक खुश खबरी है। कानपुर के वीआईपी रोड पर स्थित स्कूलाें की वजह से दोपहर से लेकर शाम तक जाम की स्थिती बनी रहती है। इससे जल्द छुटकारा मिलने वाला है। क्योंकि स्कूल आने के समय माता पिता अपने बच्चाें को कार और बाइक से छोड़ने आते हैं और स्कूल की छुट्टी होने के बाद भी यही स्थिति रहती है।
जिसकी वजह से वीआईपी रोड पर हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है। इन स्कूलों में यूनाइटेड पब्लिक स्कूल, हैडर्ड हाईस्कूल, एमजी कॉलेज, विरेंद्र स्वरूप मेमोरियल स्कूल, कंगारू किड्स, हड्सन स्कूल शामिल हैं। इन स्कूलाें की छुट्टी और सुबह स्कूल आने के समय पर निजी और स्कूल वाहनों की वजह से वीआईपी रोड पूरी तरह से ब्लाक हो जाता है।
इन सभी स्कूलों के प्रधानाचार्यों के साथ एसपी ट्रैफिर ने एक बैठक के दौरान यह फैसला लिया गया कि गर्मी के समय यातायात पर जाम और दबाव को देखते हुए सभी स्कूलाें की छुट्टी के समय में 15 मिनट तक का अंतर कर दिया जाएगा। जिससे एक स्कूल की छुट्टी होने के बाद दूसरे स्कूल की छुट्टी के बीच 15 से 20 मिनट का समय मिलेगा। इससे वीआईपी रोड पर जाम लगने की समस्या काफी हद तक सुधर जाएगी।
कानपुर में हर रोज जाम से घंटों तक जूझने वाले शहरियों के लिए एक खुश खबरी है। कानपुर के वीआईपी रोड पर स्थित स्कूलाें की वजह से दोपहर से लेकर शाम तक जाम की स्थिती बनी रहती है। इससे जल्द छुटकारा मिलने वाला है। क्योंकि स्कूल आने के समय माता पिता अपने बच्चाें को कार और बाइक से छोड़ने आते हैं और स्कूल की छुट्टी होने के बाद भी यही स्थिति रहती है।
जिसकी वजह से वीआईपी रोड पर हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है। इन स्कूलों में यूनाइटेड पब्लिक स्कूल, हैडर्ड हाईस्कूल, एमजी कॉलेज, विरेंद्र स्वरूप मेमोरियल स्कूल, कंगारू किड्स, हड्सन स्कूल शामिल हैं। इन स्कूलाें की छुट्टी और सुबह स्कूल आने के समय पर निजी और स्कूल वाहनों की वजह से वीआईपी रोड पूरी तरह से ब्लाक हो जाता है।
इन सभी स्कूलों के प्रधानाचार्यों के साथ एसपी ट्रैफिर ने एक बैठक के दौरान यह फैसला लिया गया कि गर्मी के समय यातायात पर जाम और दबाव को देखते हुए सभी स्कूलाें की छुट्टी के समय में 15 मिनट तक का अंतर कर दिया जाएगा। जिससे एक स्कूल की छुट्टी होने के बाद दूसरे स्कूल की छुट्टी के बीच 15 से 20 मिनट का समय मिलेगा। इससे वीआईपी रोड पर जाम लगने की समस्या काफी हद तक सुधर जाएगी।