यूपी डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: प्रभापुंज मिश्रा
Updated Thu, 30 May 2019 08:20 PM IST
इटावा के बसरेहर में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर चौबिया थाना क्षेत्र के नीमा सही गांव के पास गुरुवार सुबह तेज रफ्तार कार आगे चल रहे ट्रक से टकरा गई। हादसे में दिल्ली के पान व्यापारी की मौत हो गई और उसकी पत्नी, भाई, पुत्र, पुत्री और रिश्तेदार समेत पांच लोग घायल हो गए। सभी को मिनी पीजीआई सैफई में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है। प्रतापगढ़ जिले के जोगापुर गांव निवासी पप्पू चौरसिया (45) पुत्र पराग चौरसिया नई दिल्ली के रोहिणी खानपुर में पान की दुकान करते थे। छोटा भाई अमित भी दुकान में उनका हाथ बंटाता है। गुरुवार को पप्पू कार से परिवार के साथ प्रतापगढ़ से दिल्ली जा रहे थे।
कार में पप्पू और अमित के अलावा पप्पू की पत्नी सुमन देवी, पुत्र आदित्य कुमार व पुत्री पूजा और साढ़ू की बेटी गुड़िया भी सवार थीं। गुरुवार सुबह करीब पांच बजे आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर चौबिया थाना क्षेत्र नीमा सही गांव के पास तेज रफ्तार कार आगे जा रहे ट्रक में जा घुसी। कार का बोनट ट्रक में फंस गया। इससे कार ट्रक में फंसकर करीब 300 मीटर तक घिसटती चली गई।
हाईवे पेट्रोलिंग टीम ने ट्रक को रुकवाकर कार को निकलवाया। हादसे में कार में पप्पू की मौके पर ही मौत हो गई और पांच लोग घायल हो गए। पुलिस ने 108 एंबुलेंस से घायलों को मिनी पीजीआई सैफई पहुंचाया। पुलिस ने ट्रक चालक रफी पुत्र दीना निवासी अल्लापुर थाना अलवर जिला राजस्थान को हिरासत में ले लिया है। उसने बताया कि ट्रक में मक्का लेकर वह बिहार से हरियाणा जा रहा था।
इटावा के बसरेहर में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर चौबिया थाना क्षेत्र के नीमा सही गांव के पास गुरुवार सुबह तेज रफ्तार कार आगे चल रहे ट्रक से टकरा गई। हादसे में दिल्ली के पान व्यापारी की मौत हो गई और उसकी पत्नी, भाई, पुत्र, पुत्री और रिश्तेदार समेत पांच लोग घायल हो गए। सभी को मिनी पीजीआई सैफई में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है। प्रतापगढ़ जिले के जोगापुर गांव निवासी पप्पू चौरसिया (45) पुत्र पराग चौरसिया नई दिल्ली के रोहिणी खानपुर में पान की दुकान करते थे। छोटा भाई अमित भी दुकान में उनका हाथ बंटाता है। गुरुवार को पप्पू कार से परिवार के साथ प्रतापगढ़ से दिल्ली जा रहे थे।
कार में पप्पू और अमित के अलावा पप्पू की पत्नी सुमन देवी, पुत्र आदित्य कुमार व पुत्री पूजा और साढ़ू की बेटी गुड़िया भी सवार थीं। गुरुवार सुबह करीब पांच बजे आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर चौबिया थाना क्षेत्र नीमा सही गांव के पास तेज रफ्तार कार आगे जा रहे ट्रक में जा घुसी। कार का बोनट ट्रक में फंस गया। इससे कार ट्रक में फंसकर करीब 300 मीटर तक घिसटती चली गई।
हाईवे पेट्रोलिंग टीम ने ट्रक को रुकवाकर कार को निकलवाया। हादसे में कार में पप्पू की मौके पर ही मौत हो गई और पांच लोग घायल हो गए। पुलिस ने 108 एंबुलेंस से घायलों को मिनी पीजीआई सैफई पहुंचाया। पुलिस ने ट्रक चालक रफी पुत्र दीना निवासी अल्लापुर थाना अलवर जिला राजस्थान को हिरासत में ले लिया है। उसने बताया कि ट्रक में मक्का लेकर वह बिहार से हरियाणा जा रहा था।