उत्तर प्रदेश के कानपुर में कब्र से निकालकर जिस युवक के शव का पोस्टमार्टम कराया गया था उसमें हत्या की पुष्टि हुई थी। मगर पुलिस उसे आत्महत्या मानकर चल रही है। पुलिस ने आरोपी पड़ोसी को भी छोड़ दिया है। पुलिस हत्या जैसी वारदात को नजरअंदाज कर दबाने का प्रयास कर रही है।
ईदगाह निवासी कबाड़ी मोहम्मद नईम (25) की 16 जनवरी को घर पर ही संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। परिजनों ने खुदकुशी बताकर शव दफना दिया था। 17 जनवरी को नईम की पत्नी गुड़िया ने पड़ोसी मोनू पर हत्या कर शव फंदे पर लटकाने का आरोप लगा पुलिस से कार्रवाई की मांग की थी।
कर्नलगंज पुलिस ने शुक्रवार को शव कब्र से निकलवाया था। जिसका शनिवार को पोस्टमार्टम किया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक भारी वस्तु को सिर पर मारकर नईम की हत्या की गई थी। थानेदार से लेकर एसीपी, एडीसीपी व अन्य अफसरों का कहना है कि एक्सपर्ट की राय के बाद फैसला लिया गया है। विसरा सुरक्षित किया गया है। साफ है कि मौत की वजह स्पष्ट नहीं है। कुल मिलाकर पुलिस ने हत्या मानने को तैयार ही नहीं है।
सिर पर है चोट, सूजन भी, इसी से हुई मौत
पोस्टमार्टम एक्सपर्ट एक डॉक्टर ने नईम की पोस्टमार्टम रिपोर्ट देखी। उन्होंने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में स्पष्ट लिखा है कि सिर पर 16, 15 सेमी एरिया में सूजन है। जो चोट से है। यह भी स्पष्ट लिखा गया है कि चोट भारी व ठोस वस्तु से मारने पर आई है। यही तथ्य हत्या साबित करता है।
डॉक्टर ने बताया कि शव सड़ चुका था। लिहाजा विसरा रिपोर्ट का बहुत अधिक महत्व नहीं है।
एडिशनल सीपी कानून-व्यवस्था आनंद प्रकाश ने बताया कि पूरे प्रकरण के बारे में जानकारी ली जाएगी। अगर पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि है तो निश्चित तौर पर हत्या का ही केस चलेगा। जो आरोपी हैं वह पकड़े जाएंगे। जांच कराई जाएगी। अगर किसी पुलिसकर्मी की लापरवाही सामने आती है तो उस पर भी कार्रवाई की जाएगी।
विस्तार
उत्तर प्रदेश के कानपुर में कब्र से निकालकर जिस युवक के शव का पोस्टमार्टम कराया गया था उसमें हत्या की पुष्टि हुई थी। मगर पुलिस उसे आत्महत्या मानकर चल रही है। पुलिस ने आरोपी पड़ोसी को भी छोड़ दिया है। पुलिस हत्या जैसी वारदात को नजरअंदाज कर दबाने का प्रयास कर रही है।
ईदगाह निवासी कबाड़ी मोहम्मद नईम (25) की 16 जनवरी को घर पर ही संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। परिजनों ने खुदकुशी बताकर शव दफना दिया था। 17 जनवरी को नईम की पत्नी गुड़िया ने पड़ोसी मोनू पर हत्या कर शव फंदे पर लटकाने का आरोप लगा पुलिस से कार्रवाई की मांग की थी।
कर्नलगंज पुलिस ने शुक्रवार को शव कब्र से निकलवाया था। जिसका शनिवार को पोस्टमार्टम किया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक भारी वस्तु को सिर पर मारकर नईम की हत्या की गई थी। थानेदार से लेकर एसीपी, एडीसीपी व अन्य अफसरों का कहना है कि एक्सपर्ट की राय के बाद फैसला लिया गया है। विसरा सुरक्षित किया गया है। साफ है कि मौत की वजह स्पष्ट नहीं है। कुल मिलाकर पुलिस ने हत्या मानने को तैयार ही नहीं है।
सिर पर है चोट, सूजन भी, इसी से हुई मौत
पोस्टमार्टम एक्सपर्ट एक डॉक्टर ने नईम की पोस्टमार्टम रिपोर्ट देखी। उन्होंने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में स्पष्ट लिखा है कि सिर पर 16, 15 सेमी एरिया में सूजन है। जो चोट से है। यह भी स्पष्ट लिखा गया है कि चोट भारी व ठोस वस्तु से मारने पर आई है। यही तथ्य हत्या साबित करता है।
डॉक्टर ने बताया कि शव सड़ चुका था। लिहाजा विसरा रिपोर्ट का बहुत अधिक महत्व नहीं है।
एडिशनल सीपी कानून-व्यवस्था आनंद प्रकाश ने बताया कि पूरे प्रकरण के बारे में जानकारी ली जाएगी। अगर पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि है तो निश्चित तौर पर हत्या का ही केस चलेगा। जो आरोपी हैं वह पकड़े जाएंगे। जांच कराई जाएगी। अगर किसी पुलिसकर्मी की लापरवाही सामने आती है तो उस पर भी कार्रवाई की जाएगी।