लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर उन्नाव के बांगरमऊ के पास बड़ा हादसा हो गया। यहां एक प्राइवेट बस डिवाइडर तोड़ दूसरी लेन में चली गई और तेज धमाके के साथ पलट गई। इस दुर्घटना में 20 से ज्यादा यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना सोमवार सुबह करीब 4 बजे की है।
उन्नाव में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर बांगरमऊ के सिरधरपुर पतसिया गांव के सामने दिल्ली से लखनऊ जा रही प्राइवेट पलट गई। बस डिवाइडर तोड़ कर दूसरी लेन में चली गई। करीब 20 यात्री घायल हैं। पुलिस के मुताबिक ड्राइवर को झपकी आने से हादसा हुआ है।
आजमगढ़ जा रही इस बस के चालक को झपकी आने से ग्राम सिरधरपुर के पास रेस्ट एरिया में डिवाइडर पर चढ़ सेंटर जाली तोड़ कर दूसरी सड़क पर जाकर पलट गई। जिसमें परिचालक समेत 13 यात्री घायल हो गई, जिसमें छह लोगों को जिला अस्पताल रिफर किया गया है। तड़के यहां रेस्ट एरिया के समीप बस पलटने के बाद जब यात्रियों में चीख पुकार मची तभी चालक बस से निकल कर भाग निकला।
एक्सप्रेस वे पर बस दुर्घटना में घायलों की सूची...
- दीपक राय पुत्र कैलाश राय 30 वर्ष महेशपुर वर्दा आजमगढ़ रेफर ट्रामा सेंटर
- आबिद पुत्र अफजाल अहमद 21 वर्ष सरयू राय कटरा दक्षिण टोला जिला मऊ रिफर ट्रामा सेंटर लखनऊ
- डॉ मनोज कुमार पुत्र प्रमोद कुमार 30 वर्ष 14/255 इंदिरा नगर लखनऊ रिफर ट्रामा सेंटर लखनऊ
- चंद्र प्रकाश पुत्र शिव कुमार 27 वर्ष ग्राम ककरौरा थाना सफीपुर जिला उन्नाव रेफर ट्रामा सेंटर लखनऊ
- प्रकाश नारायण पाठक पुत्र महेंद्र दत्त पाठक 60 वर्ष आईटीआई कॉलोनी मिल एरिया जिला रायबरेली रेफर ट्रामा सेंटर लखनऊ
- शुभम जायसवाल पुत्र प्रेम नाथ 27 वर्ष रामगुलाम टोला जिला देवरिया रेफर ट्रामा सेंटर लखनऊ
- रवि प्रकाश पुत्र शंकर दयाल 30 वर्ष नवल किशोर रोड हजरतगंज लखनऊ
- संजय तिवारी पुत्र सुरेंद्र तिवारी 30 वर्ष पोसरा गोसाईगंज जिला फैजाबाद
- ज्योत्सना यादव पुत्री राजेंद्र यादव 26 वर्ष मोहल्ला खुर्रम नगर लखनऊ
- रविरंजन पुत्र संजय कुमार 25 वर्ष गुड़गांव नोनार थाना पीरो भोजपुर जिला आरा प्रांत बिहार
- अनुपम मिश्रा पुत्र सुभाष चंद्र मिश्रा 28 वर्ष रतनपुर अकबरपुर जिला अंबेडकरनगर
- नंदलाल पुत्र भग्गन राम 50 वर्ष व सहारनपुर जनपद मऊ
- तुषार दीवानजी पुत्र राणा जीत दीवान जी ओल्ड कॉलोनी मारदेरीटा जिला तिनसुकिया प्रांत आसाम