न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: प्रभापुंज मिश्रा
Updated Wed, 20 Oct 2021 01:07 AM IST
कानपुर में शासन, प्रशासन के प्रतिबंध के बाद भी जुलूस-ए-मोहम्मदी निकालने पर मंगलवार रात चमनगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई है। मुस्लिम एसोसिएशन के महामंत्री, एमएम जौहर फैंस एसोसिएशन के अध्यक्ष और हलीम मुस्लिम कॉलेज के मैनेजर समेत 500 अज्ञात को भी आरोपी बनाया गया है।
पुलिस वीडियो और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अन्य लोगों की पहचान कर रही है। नामजद आरोपियों पर आरोप है कि उन्होंने जुलूस की रणनीति बनाकर भीड़ इकट्ठा की। डीसीपी पूर्वी प्रमोद कुमार ने बताया कि मुस्लिम एसोसिएशन के महामंत्री अब्दुल हसीब, एमएम जौहर फैंस एसोसिएशन के अध्यक्ष हयात जफर हाशमी और हलीम मुस्लिम कॉलेज के मैनेजर मोहम्मद शान की जुलूस निकालने के पीछे मुख्य भूमिका रही।
दरअसल हयात जफर हाशमी ने एक बाइट जारी की थी जो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। इसमें वे जुलूस निकालने का दावा कर रहे थे और लोगों से शामिल होने की अपील भी कर रहे थे। इसी तरह अन्य नामजद आरोपियों ने भी भीड़ जुटाई। आरोपियों पर महामारी अधिनियम, आपदा प्रबंधन अधिनियम, कोविड प्रोटोकॉल उल्लंघन समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है।
विस्तार
कानपुर में शासन, प्रशासन के प्रतिबंध के बाद भी जुलूस-ए-मोहम्मदी निकालने पर मंगलवार रात चमनगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई है। मुस्लिम एसोसिएशन के महामंत्री, एमएम जौहर फैंस एसोसिएशन के अध्यक्ष और हलीम मुस्लिम कॉलेज के मैनेजर समेत 500 अज्ञात को भी आरोपी बनाया गया है।
पुलिस वीडियो और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अन्य लोगों की पहचान कर रही है। नामजद आरोपियों पर आरोप है कि उन्होंने जुलूस की रणनीति बनाकर भीड़ इकट्ठा की। डीसीपी पूर्वी प्रमोद कुमार ने बताया कि मुस्लिम एसोसिएशन के महामंत्री अब्दुल हसीब, एमएम जौहर फैंस एसोसिएशन के अध्यक्ष हयात जफर हाशमी और हलीम मुस्लिम कॉलेज के मैनेजर मोहम्मद शान की जुलूस निकालने के पीछे मुख्य भूमिका रही।
दरअसल हयात जफर हाशमी ने एक बाइट जारी की थी जो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। इसमें वे जुलूस निकालने का दावा कर रहे थे और लोगों से शामिल होने की अपील भी कर रहे थे। इसी तरह अन्य नामजद आरोपियों ने भी भीड़ जुटाई। आरोपियों पर महामारी अधिनियम, आपदा प्रबंधन अधिनियम, कोविड प्रोटोकॉल उल्लंघन समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है।