पुलिसवाले चीख रहे थे...सब ने गोलियां दाग दीं..ठांय-ठांय-ठांय। पुलिसवाले कह रहे थे छोड़ दो, दोबारा बिकरू गांव नहीं आएंगे लेकिन किसी ने नहीं सुनीं। बिकरू कांड की उस रात की कहानी मुठभेड़ में मारे गए प्रेम प्रकाश की पत्नी सुषमा ने बयां की।
इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। विकास दुबे के मामा प्रेम प्रकाश पांडेय के घर में डीएसपी देवेंद्र मिश्र को मारा गया था। घर की चौखट पर दो अन्य पुलिसकर्मियों को मौत के घाट उतार दिया गया था।
प्रेम प्रकाश की बहू मनुु और एक अन्य शख्स से बातचीत करते हुए सुषमा ने कहा कि उस रात डीएसपी को अमर दुबे, विकास और सभी ने घर के भीतर पकड़ लिया था। दो पुलिसकर्मियों को घर के बाहर चौखट के पास पकड़ा था।
सभी पुलिसकर्मी चीख-चिल्ला रहे थे कि छोड़ दो, यहां कभी नहीं आएंगे लेकिन किसी ने उनको नहीं छोड़ा। उनके ऊपर गोलियां दाग दीं। इसके बाद सभी भाग गए। तब मनु ने इधर-उधर फोन किया था और वारदात की जानकारी दी थी।
बता दें कि राहुल की शिकायत पर बिकरू गांव में दो जुलाई की रात को विकास दुबे के घर दबिश देने गई पुलिस की टीम पर घात लगाकर बैठे बदमाशों ने हमला कर दिया था। जिसमें सीओ सहित आठ पुलिसकर्मी शहीद हो गए। पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई कर विकास दुबे और उसके पांच साथियों को मुठभेड़ में मार गिराया था। अब इस पूरे मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में चल रही है।