चायल। अफसरों की तमाम कोशिशों के बाद भी बालू से ओवरलोड वाहनों से वसूली का सिलसिला नहीं थम रहा है। रातभर पुलिसकर्मी खुद ओवरलोड वाहनों को पास कराते हैं। पुलिस की वसूली का एक वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो वायरल होने के बाद अफसर जांच के बाद कार्रवाई की बात कह रहे हैं।
प्रदेश के डिप्टी सीएम और लोक निर्माण मंत्री केशव प्रसाद मौर्य के गृह जनपद में चंद पैसे की खातिर सड़कों का दिवाला निकाला जा रहा है। ताजा मामला सरायअकिल कोतवाली के बेनीराम कटरा का सामने आया। यहां चौराहे पर डायल-100 की गाड़ी रात को बाकायदा सायरन बजाते हुए ओवरलोड बालू लदे ट्रकों से वसूली करती नजर आई। सड़क किनारे खड़ा वर्दी पहने जवान ओवरलोड ट्रकों से वसूली में मस्त था। सिपाही को इतना भी खौफ नहीं था कि रास्ते से पुलिस या प्रशासन का कोई अफसर उधर से गुजर सकता है। एक ट्रक चालक ने नाम नहीं छापने की शर्त बताया कि वसूली का यह सिलसिला रवन्ना संग्रह केंद्र से ही शुरू हो जाता है। सरायअकिल इलाके के बालू घाटों से इसी तरह रोजाना सैकड़ों ट्रक ओवरलोड बालू पार कराई जाती है। यह बालू पिपरी के रास्ते भगवतपुर होते हुए प्रयागराज जाती है। एएसपी अशोक कुमार का कहना है कि फिलहाल वीडियो उन तक नहीं पहुंचा है। वायरल वीडियो उन तक पहुंचा तो जांच कराकर आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
चायल। अफसरों की तमाम कोशिशों के बाद भी बालू से ओवरलोड वाहनों से वसूली का सिलसिला नहीं थम रहा है। रातभर पुलिसकर्मी खुद ओवरलोड वाहनों को पास कराते हैं। पुलिस की वसूली का एक वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो वायरल होने के बाद अफसर जांच के बाद कार्रवाई की बात कह रहे हैं।
प्रदेश के डिप्टी सीएम और लोक निर्माण मंत्री केशव प्रसाद मौर्य के गृह जनपद में चंद पैसे की खातिर सड़कों का दिवाला निकाला जा रहा है। ताजा मामला सरायअकिल कोतवाली के बेनीराम कटरा का सामने आया। यहां चौराहे पर डायल-100 की गाड़ी रात को बाकायदा सायरन बजाते हुए ओवरलोड बालू लदे ट्रकों से वसूली करती नजर आई। सड़क किनारे खड़ा वर्दी पहने जवान ओवरलोड ट्रकों से वसूली में मस्त था। सिपाही को इतना भी खौफ नहीं था कि रास्ते से पुलिस या प्रशासन का कोई अफसर उधर से गुजर सकता है। एक ट्रक चालक ने नाम नहीं छापने की शर्त बताया कि वसूली का यह सिलसिला रवन्ना संग्रह केंद्र से ही शुरू हो जाता है। सरायअकिल इलाके के बालू घाटों से इसी तरह रोजाना सैकड़ों ट्रक ओवरलोड बालू पार कराई जाती है। यह बालू पिपरी के रास्ते भगवतपुर होते हुए प्रयागराज जाती है। एएसपी अशोक कुमार का कहना है कि फिलहाल वीडियो उन तक नहीं पहुंचा है। वायरल वीडियो उन तक पहुंचा तो जांच कराकर आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।