कोखराज के रोही बाईपास के समीप शुक्रवार की दोपहर तेज रफ्तार टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में टेंपो सवार छह लोग घायल हो गए। सभी को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया।
चरवा कोतवाली के चपहुआ निवासी तनवीर अहमद की रिश्तेदारी कशिया गांव में है। शुक्रवार को कशिया में रहने वाले रिश्तेदार के घर मांगलिक कार्यक्रम था।
तनवीर की पत्नी आतिया खातून, शान मोहम्मद की पत्नी साजिया बेगम, महफूज अहमद की बेटी जिकरा, मोहम्मद अहमद की पत्नी मोमिना बेटी एमन, पप्पू का बेटा शहबाज, नजमा खातून समेत छह लोग घर अपने टेंपो से कशिया गांव दावत में शामिल होने जा रहे थे।
रास्ते में रोही बाईपास के समीप तेज रफ्तार विक्रम अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे के बाद मची चीखपुकार सुन स्थानीय लोग दौड़ पड़े। आननफानन सभी घायलों को बाहर निकलते हुए सूचना एंबुलेंस को दी। एंबुलेंस ने सभी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
सड़क हादसे में इंजीनियर समेत दो घायल, गंभीर
प्रयागराज शहर के झूंसी निवासी श्रीराम पांडेय रेलवे में इंजीनियर हैं। शुक्रवार को वह चालक शिवम मिश्रा निवासी भिखारी का पुरवा थाना सरायअकिल के साथ कौशाम्बी आए थे। यहां पुरामुफ्ती में निर्माणाधीन रेलवे लाइन का निरीक्षण करते समय सामने से आए तेज रफ्तार चार पहिया वाहन ने सड़क किनारे खड़े इंजीनियर व उनके चालक को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। आननफानन उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। हालात गंभीर होती देख डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर दोनों को एसआरएन के लिए रेफर कर दिया।
Uncontrollable tempo overturned, six people injured- फोटो : KAUSHAMBI
Uncontrollable tempo overturned, six people injured- फोटो : KAUSHAMBI
Uncontrollable tempo overturned, six people injured- फोटो : KAUSHAMBI
कोखराज के रोही बाईपास के समीप शुक्रवार की दोपहर तेज रफ्तार टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में टेंपो सवार छह लोग घायल हो गए। सभी को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया।
चरवा कोतवाली के चपहुआ निवासी तनवीर अहमद की रिश्तेदारी कशिया गांव में है। शुक्रवार को कशिया में रहने वाले रिश्तेदार के घर मांगलिक कार्यक्रम था।
तनवीर की पत्नी आतिया खातून, शान मोहम्मद की पत्नी साजिया बेगम, महफूज अहमद की बेटी जिकरा, मोहम्मद अहमद की पत्नी मोमिना बेटी एमन, पप्पू का बेटा शहबाज, नजमा खातून समेत छह लोग घर अपने टेंपो से कशिया गांव दावत में शामिल होने जा रहे थे।
रास्ते में रोही बाईपास के समीप तेज रफ्तार विक्रम अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे के बाद मची चीखपुकार सुन स्थानीय लोग दौड़ पड़े। आननफानन सभी घायलों को बाहर निकलते हुए सूचना एंबुलेंस को दी। एंबुलेंस ने सभी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
सड़क हादसे में इंजीनियर समेत दो घायल, गंभीर
प्रयागराज शहर के झूंसी निवासी श्रीराम पांडेय रेलवे में इंजीनियर हैं। शुक्रवार को वह चालक शिवम मिश्रा निवासी भिखारी का पुरवा थाना सरायअकिल के साथ कौशाम्बी आए थे। यहां पुरामुफ्ती में निर्माणाधीन रेलवे लाइन का निरीक्षण करते समय सामने से आए तेज रफ्तार चार पहिया वाहन ने सड़क किनारे खड़े इंजीनियर व उनके चालक को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। आननफानन उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। हालात गंभीर होती देख डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर दोनों को एसआरएन के लिए रेफर कर दिया।

Uncontrollable tempo overturned, six people injured- फोटो : KAUSHAMBI

Uncontrollable tempo overturned, six people injured- फोटो : KAUSHAMBI

Uncontrollable tempo overturned, six people injured- फोटो : KAUSHAMBI