ट्रक की चपेट में आने से साली की मौत, जीजा घायल
कप्तानगंज (कुशीनगर)। कस्बे के आजाद चौक के पास रसोई गैस सिलिंडर लदे एक ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार जीजा और साली गंभीर रूप से घायल हो गए। जब तक मौजूद लोग मदद के लिए पहुंचे, उससे पहले ही साली की मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल जीजा को मौजूद लोगों ने कस्बा स्थित सीएचसी भिजवाया।
महराजगंज जिले के परतावल बाजार निवासी रूपई (65) शुक्रवार की सुबह करीब 10 बजे साली जलेसरा (60) को कस्बा के हरिहरनाथ दक्षिणी मोहल्ला स्थित कांशीराम आवास स्थित उनके घर छोड़ने बाइक से आ रहे थे। जलेसरा छठ पर्व पर जीजा के घर परतावल गई थीं। जैसे ही कस्बे के आजाद चौक के पास पहुंचे कि रसोई गैस सिलिंडर लदे ट्रक की चपेट में आ गए। इससे उनकी जलेसरा ट्रक के पहिया के नीचे दब गईं। मौके पर ही उनकी मौत हो गई। रूपई भी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें मौके पर मौजूद लोगों ने कस्बा स्थित सीएचसी भिजवाया। वहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया।
घटना की सूचना पर पहुंचे एसओ संजय कुमार सिंह ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और ट्रक को थाने ले गए। एसओ ने बताया कि ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया है। ट्रक को कब्जे में लिया गया है। मृतक जलेसरा के पुत्र सुजीत की तहरीर पर ट्रक ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
परिवार में कोहराम
जलेसरा की मौत के बाद उनके घर में मातम छा गया। जलेसरा के पति गोबरी साहनी की पहले ही मौत हो चुकी है। जलेसरा के दो पुत्र रामभवन और सुजीत हैं। रामभवन दिल्ली में मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करते हैं। दूसरा बेटा सुजीत पत्नी और मां के साथ रहते हैं।