घर का ताला तोड़कर खैरेटवा गांव में चोरी
मथौली बाजार। कप्तानगंज थाना क्षेत्र के गांव खैरेटवा गांव में चोरी हो गई। पीड़ित परिवार ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
कप्तानगंज थाना क्षेत्र के गांव खैरेटवा निवासी सुभावती की तरफ से पुलिस को दी गई तहरीर में बताया गया है कि वह परिवार के लोगों के साथ गोरखपुर रहती हैं। बीते 29 अक्तूबर को उनका बेटा सन्नी गोरखपुर से गांव आया तो घर का ताला टूटा था। इसकी जानकारी होने पर वह गांव पहुंची और कमरे में छानबीन की तो पता चला कि बक्से में रखा मंगलसूत्र, हार, नथिया, झाला, पायल समेत सोने और चांदी के आभूषण और नकदी गायब है। उन्होंने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में कप्तानगंज थाने के एसओ संजय कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले की जानकारी है। जांच-पड़ताल की जा रही है।