कुशीनगर जिले के पटहेरवा थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव में शनिवार को होली खेलने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। उनके बीच जमकर मारपीट हुई। ईट-पत्थर भी चले, जिससे दोनों पक्षों से 12 से अधिक लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस घायलों का इलाज कराने में जुटी है। वहीं शांति व्यवस्था को लेकर गांव में पुलिस तैनात कर दी गई है।
बताया जाता है कि सुल्तानपुर गांव में शनिवार को दिन के करीब तीन बजे शेर मोहमद पत्नी के साथ कहीं जा रहे थे। उसी दौरान होली खेल रहे कुछ युवकों से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। दोनों पक्षों से लोग जुट जाने के कारण मारपीट और ईट-पत्थर चले, जिसमें दोनों पक्षों से नसरूदीन, आसमुहमद, शेर मुहमद, जान मुहम्मद,वशिष्ठ, छोटू सहित 12 से अधिक लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए पहुंचाया व गांव में स्थिति पर नियंत्रण के लिए पुलिस तैनात है।
इस संबंध में पटहेरवा थाने अखिलेश सिंह ने बताया कि होली खेलने को लेकर मारपीट हुई है दोनो पक्षों से लगभग बारह लोग घायल हुए हैं, कुछ लोगों को थाने लाया गया है, तहरीर मिलते ही आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर ली जाएगी।
विस्तार
कुशीनगर जिले के पटहेरवा थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव में शनिवार को होली खेलने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। उनके बीच जमकर मारपीट हुई। ईट-पत्थर भी चले, जिससे दोनों पक्षों से 12 से अधिक लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस घायलों का इलाज कराने में जुटी है। वहीं शांति व्यवस्था को लेकर गांव में पुलिस तैनात कर दी गई है।
बताया जाता है कि सुल्तानपुर गांव में शनिवार को दिन के करीब तीन बजे शेर मोहमद पत्नी के साथ कहीं जा रहे थे। उसी दौरान होली खेल रहे कुछ युवकों से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। दोनों पक्षों से लोग जुट जाने के कारण मारपीट और ईट-पत्थर चले, जिसमें दोनों पक्षों से नसरूदीन, आसमुहमद, शेर मुहमद, जान मुहम्मद,वशिष्ठ, छोटू सहित 12 से अधिक लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए पहुंचाया व गांव में स्थिति पर नियंत्रण के लिए पुलिस तैनात है।
इस संबंध में पटहेरवा थाने अखिलेश सिंह ने बताया कि होली खेलने को लेकर मारपीट हुई है दोनो पक्षों से लगभग बारह लोग घायल हुए हैं, कुछ लोगों को थाने लाया गया है, तहरीर मिलते ही आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर ली जाएगी।