सड़क हादसे में युवक की मौत, दो गंभीर
कसया। नगरपालिका के वार्ड नंबर-चार अंबेडकरनगर (मदनपुर) में बृहस्पतिवार की देर रात सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। उनका उपचार निजी अस्पताल में चल रहा है।
मदनपुर निवासी 28 वर्षीय बिट्टू कसया-तुर्कपट्टी मार्ग से पैदल घर आ रहे थे। इसी बीच तुर्कपट्टी की ओर से तेज रफ्तार में आ रहे बाइक चालक ने उन्हें चपेट में ले लिया। बिट्टू की मौके पर ही मौत हो गई। बाइक पर पीछे बैठे दोस्त के साथ बाइक चालक भी गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घायल युवकों को बेहोशी की हालत में सीएचसी भेजा। वहां से चिकित्सक ने उन्हें मेडिकल कॉलेज गोरखपुर भेज दिया। संवाद