मोरवन गांव में झोपड़ी में लगी आग, सामान नष्ट
रामकोला। क्षेत्र के मोरवन गांव में रविवार को दोपहर बाद एक झोपड़ी में आग लग गई। झोपड़ी में रखा सारा सामान नष्ट हो गया।
इस गांव के राधेश्याम प्रजापति के घर के सभी लोग खेत की तरफ से गए थे। इसी बीच उनके घर से आग की लपटें उठती देख गांव के लोगों ने शोर मचाते हुए आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू दिया। इसकी जानकारी होने पर पहुंचे परिवार के लोग भी आग बुझाने में जुट गए। काफी मशक्कत के बाद लोगों ने किसी तरह आग पर काबू पाया, लेकिन झोपड़ी में रखा अनाज, बर्तन, कपड़े, बिस्तर और चौकी आदि जल गए। सूचना पर पहुंचे ग्राम प्रधान वकील सिंह ने पीड़ित परिवार को तिरपाल और खाद्यान्न की व्यवस्था कराते हुए लेखपाल को सूचना दी।