दुधवा में जिप्सी और सफारी
रजिस्ट्रेशन की तिथि बढ़ी
- पंजीकरण में थारु ग्रामीणों को मिलेगी वरीयता
- दो अलग-अलग तिथियों पर विलंब शुल्क जमा कर चालक अपने वाहनों का करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन
संवाद न्यूज एजेंसी
पलियाकलां। दुधवा नेशनल पार्क में जिप्सी/खुली सफारी के रजिस्ट्रेशन की तिथि पार्क प्रशासन ने बढ़ा दी है। ऐसे में दो अलग-अलग तिथियों पर विलंब शुल्क जमा कर चालक अपने वाहनों का रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
दुधवा नेशनल पार्क के डीडी डॉ. रंगाराजू टी ने बताया कि पार्क का पर्यटन सत्र शुरू होने से पहले ही जिप्सी आदि का रजिस्ट्रेशन कराया गया था। इसकी अंतिम तिथि के बाद 28 जिप्सियों को पर्यटन सत्र में नियम व शर्तों के साथ पंजीकृत किया गया था। इसके बाद अन्य वाहन स्वामियों द्वारा वाहनों को पर्यटन में शामिल किए जाने की बात सामने आई थी। इस पर पार्क प्रशासन ने निर्णय लिया है कि 25 नवंबर तक विलंब शुल्क एक हजार रुपये और 30 नवंबर तक विलंब शुल्क दो हजार रुपये जमा कर कार्यालय में अभिलेख प्रस्तुत कर सकते हैं। पंजीकरण में थारु ग्रामीणों को वरीयता प्रदान की जाएगी।