विस्तार
निघासन के एक गांव में अनुसूचित जाति की दो किशोरियों की दुष्कर्म के बाद हत्या के बाद पीड़िता के पिता को कांग्रेस पार्टी की ओर से सहायता के रूप में दिए गए एक-एक लाख रुपये के दो चेकों में से एक बाउंस हो गया।
निघासन थाना क्षेत्र के गांव में बीते सितंबर माह में दो सगी बहनों की दुष्कर्म के बाद हत्या कर उनके शवों को गन्ने के खेत में लगे पेड़ से लटका दिया गया था। घटना के तीन दिन बाद कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने पार्टी की ओर से दो चेक पीड़िता के पिता को सहायता के रूप में दिए थे।
मृत किशोरियों के पिता ने बताया कि उन्होंने ये चेक अपने बैंक खाते में लगाए थे। बैंक ने अब उन्हें सूचित किया है कि हस्ताक्षर का मिलान न होने से दूसरा चेक बाउंस हो गया है। इस संबंध में कांग्रेस के जिलाध्यक्ष प्रहलाद पटेल का कहना है कि तकनीकी दिक्कत के कारण एक चेक बाउंस हुआ है। इस चेक की धनराशि शुक्रवार को ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के जरिये पीड़ित परिवार को पहुंचा दी जाएगी।