ओवरलोडिंग के मामले को लेकर एआरटीओ से नोकझोंक
फरेंदा। एआरटीओ की सख्ती के बावजूद ओवरलोड ट्रकों का आवागमन धड़ल्ले से हो रहा है। शनिवार की सुबह फरेंदा के कई ठेकेदारों ने एआरटीओ के दोहरे मापदंड से नाराज होकर नारेबाजी करते हुए ओवरलोड ट्रक को रोका और सूचना अधिकारियों को दी। मौके पर पहुंचे एआरटीओ से ठेकेदारों की नोकझोंक हुई।
ठेकेदार कल्याण समिति के जिलाध्यक्ष रविंद्र शुक्ला, संजय सिंह, सिद्धार्थ पांडेय, प्रभाकर उपाध्याय व महबूब आदि ने एआरटीओ के क्रियाकलाप पर नाराजगी जाहिर करते हुए दोहरे मापदंड का आरोप लगाया। ठेकेदारों का कहना है कि विभाग ओवरलोड ट्रकों को लेकर हमेशा दोहरा मापदंड अपनाता है। इसके कारण रसूखदार लोगों के ओवरलोड ट्रक आसानी से पास हो जाते हैं, लेकिन अन्य लोगों के वाहनों के लिए आरटीओ विभाग विभिन्न तरह के कानून का हवाला देते हुए कार्रवाई करता है। शनिवार की सुबह कई ओवरलोड ट्रक के गुजरने के बाद ठेकेदारों का गुस्सा सामने आ गया और रेलवे के कार्य से जा रहे एक ओवरलोड ट्रक को रोक दिया और एआरटीओ आरसी भारतीय को बुलाकर सौतेले व्यवहार का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग करने लगे। उसी दौरान कई बार ठेकेदार व एआरटीओ के बीच बहस हुई।
इस संबंध में एआरटीओ आरसी भारतीय ने बताया कि ओवरलोड वाहनों के खिलाफ हमेशा कार्रवाई की जाती है। ठेकेदार बेवजह का आरोप लगाकर दबाव बना रहे हैं। नियमानुसार कार्रवाई हमेशा की जाती है।
वहीं ठेकेदार कल्याण समिति के अध्यक्ष रविंद्र शुक्ला ने बताया कि लोक निर्माण विभाग के अनुबंधों व शासन की मंशा के अनुरूप समयबद्ध कार्य किया जा रहा है। परंतु एआरटीओ दोहरा मापदंड के कारण सामान की आपूर्ति नहीं हो पा रही है, जिसकी शिकायत मुख्यमंत्री व डीएम से भी की गई है।