राधारानी की सबसे प्रिय सखी ललिता का जन्म वृषभान नंदिनी के जन्म से दो दिन पहले बुधवार को हो गया। ललिता सखी के प्राकट्योत्सव पर उनके निज गांव ऊंचागाव में ललिताजी के जयकारों से परिसर गुंजायमान रहा। अभिषेक के दर्शनों को भक्तों का सैलाब उमड़ा।
ललिता अटा अटोर पहाड़ी पर भाद्रपद छठ के दिन दोपहर 12 बजे ललिता मंदिर के सेवायतों ने ललिताजी के श्रीविग्रह का घी, दूध, दही, शहद, बूरा, केसर, जटामसी, चंदन चूरा, नागार मोथा, अगरतगर, पंच मेवा, गुलाब जल, इत्र आदि से अभिषेक कराया।
इस दौरान ललिता मंदिर परिसर घंटे घड़ियालों की धुन से गुंजायमान रहा। ललिताजी व राधारानी के जयकारों से संपूर्ण वातावरण गूंजता रहा। गुर्जर समुदाय की महिलाओं के नृत्य को देख श्रद्धालु आनंदित हो गए।
सज गई राधा की नगरी
भगवान श्रीकृष्ण की आल्हादिनी शक्ति राधारानी के जन्मोत्सव की धूम पूरे ब्रज में है। नौ सितंबर को सुबह चार बजे श्रीजी मंदिर में वृषभान नंदिनी का महाभिषेक किया जाएगा। इसके बाद श्यामा जू श्याम सुंदर के साथ सोने के शीश महल से भक्तों पर कृपा बरसाएंगी।
गुरुवार से शुरू हुए राधाष्टमी महोत्सव का आनंद लेने के लिए श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया है। देश-विदेश से श्रद्धालु बरसाना पहुंच रहे हैं। गोस्वामीजनों द्वारा गाई जा रही राधा जन्म की बधाईयों से मंदिर परिसर गूंज रहा है। बरसानावासी राधा को अपनी बेटी मानते हैं। किशोरी जू के वस्त्र सिलने वाले टेलर नंदकिशोर ब्रजवासी ने बताया कि वह किशोरी जू की पोशाक सिलने में दिन और रात एक कर रहे हैं। उनके लिए यह सेवा बीते 20 वर्षों से करते आ रहे हैं।
1500 जवान करेंगे सुरक्षा
राधाष्टमी पर सुरक्षा के लिए 1500 जवान तैनात होंगे। 22 स्थानों पर बैरियर लगा कर 14 स्थलों पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है। आटो लिफ्टिंग, चेन स्नेचिंग, राहजनी, रोड होल्डअप, लूट और छेड़छाड़ की घटनाएं रोकने के लिए 10 उड़नदस्ते गठित किए हैं।
व्यवस्थाओं पर नजर रखने के लिए डीएम नितिन बंसल और एसएसपी बबलू कुमार मौजूद रहेंगे। मंदिर के मुख्यद्वार से श्रद्धालुओं को प्रवेश दिया जाएगा। परिक्रमा से आने वाले यात्रियों को निकास द्वार को दो भागों में बांट कर एक से नीचे वाले हॉल में उतारा जाएगा। उसी निकास द्वार से यात्रियों को बाहर निकाला जाएगा। सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन से भी नजर रखी जाएगी। प्रिया कुंड, वृषभान कुंड और गहवर कुंड पर बैरिकेडिंग की गई है।
खाद्य विभाग ने दिया नोटिस
मंगलवार और बुधवार को खाद्य विभाग के अफसर ओपी सिंह और नीरद पांडेय सहित अधीनस्थों ने छापेमारी की। सुदामा चौक स्थित सुरेश चंद को मिठाई, राधारानी भोजनालय को पनीर, सोनू जलपान गृह पर एक्सपायरी पेय पदार्थ पाए जाने का नोटिस जारी किया गया है। बुधवार को अधिकांश बाजार बंद रहने के कारण छोटे दुकानदार ही विभाग के हत्थे चढ़े।
राधारानी की सबसे प्रिय सखी ललिता का जन्म वृषभान नंदिनी के जन्म से दो दिन पहले बुधवार को हो गया। ललिता सखी के प्राकट्योत्सव पर उनके निज गांव ऊंचागाव में ललिताजी के जयकारों से परिसर गुंजायमान रहा। अभिषेक के दर्शनों को भक्तों का सैलाब उमड़ा।
ललिता अटा अटोर पहाड़ी पर भाद्रपद छठ के दिन दोपहर 12 बजे ललिता मंदिर के सेवायतों ने ललिताजी के श्रीविग्रह का घी, दूध, दही, शहद, बूरा, केसर, जटामसी, चंदन चूरा, नागार मोथा, अगरतगर, पंच मेवा, गुलाब जल, इत्र आदि से अभिषेक कराया।
इस दौरान ललिता मंदिर परिसर घंटे घड़ियालों की धुन से गुंजायमान रहा। ललिताजी व राधारानी के जयकारों से संपूर्ण वातावरण गूंजता रहा। गुर्जर समुदाय की महिलाओं के नृत्य को देख श्रद्धालु आनंदित हो गए।
सज गई राधा की नगरी
भगवान श्रीकृष्ण की आल्हादिनी शक्ति राधारानी के जन्मोत्सव की धूम पूरे ब्रज में है। नौ सितंबर को सुबह चार बजे श्रीजी मंदिर में वृषभान नंदिनी का महाभिषेक किया जाएगा। इसके बाद श्यामा जू श्याम सुंदर के साथ सोने के शीश महल से भक्तों पर कृपा बरसाएंगी।
गुरुवार से शुरू हुए राधाष्टमी महोत्सव का आनंद लेने के लिए श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया है। देश-विदेश से श्रद्धालु बरसाना पहुंच रहे हैं। गोस्वामीजनों द्वारा गाई जा रही राधा जन्म की बधाईयों से मंदिर परिसर गूंज रहा है। बरसानावासी राधा को अपनी बेटी मानते हैं। किशोरी जू के वस्त्र सिलने वाले टेलर नंदकिशोर ब्रजवासी ने बताया कि वह किशोरी जू की पोशाक सिलने में दिन और रात एक कर रहे हैं। उनके लिए यह सेवा बीते 20 वर्षों से करते आ रहे हैं।
1500 जवान करेंगे सुरक्षा
राधाष्टमी पर सुरक्षा के लिए 1500 जवान तैनात होंगे। 22 स्थानों पर बैरियर लगा कर 14 स्थलों पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है। आटो लिफ्टिंग, चेन स्नेचिंग, राहजनी, रोड होल्डअप, लूट और छेड़छाड़ की घटनाएं रोकने के लिए 10 उड़नदस्ते गठित किए हैं।
व्यवस्थाओं पर नजर रखने के लिए डीएम नितिन बंसल और एसएसपी बबलू कुमार मौजूद रहेंगे। मंदिर के मुख्यद्वार से श्रद्धालुओं को प्रवेश दिया जाएगा। परिक्रमा से आने वाले यात्रियों को निकास द्वार को दो भागों में बांट कर एक से नीचे वाले हॉल में उतारा जाएगा। उसी निकास द्वार से यात्रियों को बाहर निकाला जाएगा। सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन से भी नजर रखी जाएगी। प्रिया कुंड, वृषभान कुंड और गहवर कुंड पर बैरिकेडिंग की गई है।
खाद्य विभाग ने दिया नोटिस
मंगलवार और बुधवार को खाद्य विभाग के अफसर ओपी सिंह और नीरद पांडेय सहित अधीनस्थों ने छापेमारी की। सुदामा चौक स्थित सुरेश चंद को मिठाई, राधारानी भोजनालय को पनीर, सोनू जलपान गृह पर एक्सपायरी पेय पदार्थ पाए जाने का नोटिस जारी किया गया है। बुधवार को अधिकांश बाजार बंद रहने के कारण छोटे दुकानदार ही विभाग के हत्थे चढ़े।