बरसाना (मथुरा)। श्रीराधा रानी की सबसे प्रिय और प्रधान सखी ललिता का जन्म वृषभानु नंदिनी के जन्म से दो दिन पहले सोमवार को मनाया गया। ललिता सखी के प्राकट्योत्सव पर उनके गांव ऊंचागांव में ललिता जी का अभिषेक ब्रजाचार्य नारायण भट्ट जी के वंशजों ने किया।
भाद्रपद शुक्लपक्ष षष्ठी को दोपहर 12 बजे ललिता मंदिर के सेवायतों ने ललिता जी के श्रीविग्रह का घी, दूध, दही, शहद, बूरा, केसर, जटामासी, चंदन चूरा, नागार मोथा, अगरतगर, पंच मेवा, गुलाब जल, इत्र आदि से अभिषेक किया। मंदिर घंटे-घड़ियालों की आवाज से गुंजायमान रहा। ललिता जी व राधारानी के जयकारे लगाए गए।
26 अगस्त को सुबह चार बजे श्रीजी मंदिर में वृषभान नंदिनी और भगवान श्रीकृष्ण की आल्हादिनी शक्ति राधारानी का महाभिषेक किया जाएगा। इसके बाद श्यामा जू श्याम सुंदर के साथ सोने के शीश महल में विराजमान होंगी।
सोमवार से शुरू हुए राधाष्टमी महोत्सव का आनंद लेने के लिए श्रद्धालुओं के आने पर प्रतिबंध रहेगा। गोस्वामीजनों द्वारा गाई जा रही राधा जन्म की बधाइयों से मंदिर परिसर गूंज रहा है। बरसानावासी राधा को अपनी बेटी मानते हैं। इस वर्ष कोरोना के चलते अपने-अपने घरों में ही श्रीराधारानी का जन्मोत्सव मनाएंगे।
बरसाना (मथुरा)। श्रीराधा रानी की सबसे प्रिय और प्रधान सखी ललिता का जन्म वृषभानु नंदिनी के जन्म से दो दिन पहले सोमवार को मनाया गया। ललिता सखी के प्राकट्योत्सव पर उनके गांव ऊंचागांव में ललिता जी का अभिषेक ब्रजाचार्य नारायण भट्ट जी के वंशजों ने किया।
भाद्रपद शुक्लपक्ष षष्ठी को दोपहर 12 बजे ललिता मंदिर के सेवायतों ने ललिता जी के श्रीविग्रह का घी, दूध, दही, शहद, बूरा, केसर, जटामासी, चंदन चूरा, नागार मोथा, अगरतगर, पंच मेवा, गुलाब जल, इत्र आदि से अभिषेक किया। मंदिर घंटे-घड़ियालों की आवाज से गुंजायमान रहा। ललिता जी व राधारानी के जयकारे लगाए गए।
26 अगस्त को सुबह चार बजे श्रीजी मंदिर में वृषभान नंदिनी और भगवान श्रीकृष्ण की आल्हादिनी शक्ति राधारानी का महाभिषेक किया जाएगा। इसके बाद श्यामा जू श्याम सुंदर के साथ सोने के शीश महल में विराजमान होंगी।
सोमवार से शुरू हुए राधाष्टमी महोत्सव का आनंद लेने के लिए श्रद्धालुओं के आने पर प्रतिबंध रहेगा। गोस्वामीजनों द्वारा गाई जा रही राधा जन्म की बधाइयों से मंदिर परिसर गूंज रहा है। बरसानावासी राधा को अपनी बेटी मानते हैं। इस वर्ष कोरोना के चलते अपने-अपने घरों में ही श्रीराधारानी का जन्मोत्सव मनाएंगे।