मधुबन। रामबेला गदायन पट्टी गांव में मंगलवार की सुबह आम के पेड़ से दुपट्टे के फंदे में एक अधेड़ का शव लटकता मिला। मरने वाला गांव का ही श्रीकृष्ण कुमार (40) पुत्र रामनगीना था।
जानकारी के अनुसार मंगलवार की भोर में जब ग्रामीण रोजाना की तरह टहलते हुए आम के बगीचे की तरफ से गुजरे। इस दौरान आम के पेड़ की टहनी से लटकता अधेड़ का शव देखकर शोर मचाने लगे। ग्रामीणों ने देखा कि श्रीकृष्ण (45) का शव आम के पेड़ की टहनी में दुपट्टे के बने फंदे के सहारे लटक रहा था।
ग्रामीणों की मदद से परिजनों ने शव नीचे उतारकर इस घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने परिवार के लोगों से मामले के संबंध में बातचीत करने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस संबंध में थानाध्यक्ष सुदेश कुमार सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पिता ने तहरीर दी है, जिसमें आत्महत्या की बात कही जा रही है।