चिरैयाकोट (मऊ)। थाना क्षेत्र के ग्राम छपरा गांव स्थित सखीनी बाबा कुटी के पास स्थित भैसही नदी में सोमवार को नहाते समय डूबे युवक का शव मंगलवार की सुबह नदी के मोड़ के पास स्थित पीपल के पेड़ के पास किनारे झाड़ी में मिला। युवक के सिर पर गहरे घाव के निशान थे और नाक मुंह से खून निकला हुआ था। यह देख लोग उसकी हत्या की आशंका जता रहे थे।
मौके पर पहुंचे रानीपुर थानाध्यक्ष कुमुद शेखर सिंह और सरसेना चौकी प्रभारी दलप्रताप सिंह ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक युवक के पीता ने थाना रानीपुर को हत्या की आशंका जताते हुए तहरीर दी। तहरीर के बाद पुलिस ने युवक को साथ लेकर नदी में नहाने गए उसके दो साथियों को हिरासत में ले लिया। समाचार लिखे जाने तक पुलिस पूछताछ कर रही थी।
बता दें कि थाना क्षेत्र के छपरा निवासी अमन (21) पुत्र सुरेश कन्नौजिया सोमवार की सुबह सखनी बाबा कुटी के पास स्थित नदी में अपने दो साथियों के साथ नहाने गया हुआ था। उसे तैरना नहीं आता था। साथियों के कहने पर वह पुल के ऊपर चढ़ कर नदी में कूद गया और गहरे पानी में डूब गया। उसके साथ गये दोनों साथी उसे डूबता छोड़ कर घर चले आये। नदी किनारे पड़े उसके शर्ट में मिले आधार कार्ड के आधार पर सूचना दिया। परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी ।
रानीपुर, चिरैयाकोट थाने की पुलिस ने सोमवार की देर शाम तक गोताखोरों द्वारा शव का पता लगाने की कोशिश करती रही। लेकिन निराश होकर सभी वापस चले गये थे। युवक का शव मंगलवार की सुबह पानी में उतराया मिला। पुल के पास स्थित पीपल के पेड़ के पास उतराए शव देख लोगों ने उसके घर वालों को सूचना दिया। मृतक के शव को देखकर उसके पिता सुरेश का कहना था कि अमन नदी में नहाते समय डूबा नहीं है, अपितु उसकी हत्या की गई है। इस मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। अमन की मौत पर उसकी पत्नी मंजू, मां लालती, पिता सुरेश, और भाई बड़ा भाई राकेश, छोटा भाई सुमन्त और सुजीत का रो-रोकर बुरा हाल था।
चिरैयाकोट (मऊ)। थाना क्षेत्र के ग्राम छपरा गांव स्थित सखीनी बाबा कुटी के पास स्थित भैसही नदी में सोमवार को नहाते समय डूबे युवक का शव मंगलवार की सुबह नदी के मोड़ के पास स्थित पीपल के पेड़ के पास किनारे झाड़ी में मिला। युवक के सिर पर गहरे घाव के निशान थे और नाक मुंह से खून निकला हुआ था। यह देख लोग उसकी हत्या की आशंका जता रहे थे।
मौके पर पहुंचे रानीपुर थानाध्यक्ष कुमुद शेखर सिंह और सरसेना चौकी प्रभारी दलप्रताप सिंह ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक युवक के पीता ने थाना रानीपुर को हत्या की आशंका जताते हुए तहरीर दी। तहरीर के बाद पुलिस ने युवक को साथ लेकर नदी में नहाने गए उसके दो साथियों को हिरासत में ले लिया। समाचार लिखे जाने तक पुलिस पूछताछ कर रही थी।
बता दें कि थाना क्षेत्र के छपरा निवासी अमन (21) पुत्र सुरेश कन्नौजिया सोमवार की सुबह सखनी बाबा कुटी के पास स्थित नदी में अपने दो साथियों के साथ नहाने गया हुआ था। उसे तैरना नहीं आता था। साथियों के कहने पर वह पुल के ऊपर चढ़ कर नदी में कूद गया और गहरे पानी में डूब गया। उसके साथ गये दोनों साथी उसे डूबता छोड़ कर घर चले आये। नदी किनारे पड़े उसके शर्ट में मिले आधार कार्ड के आधार पर सूचना दिया। परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी ।
रानीपुर, चिरैयाकोट थाने की पुलिस ने सोमवार की देर शाम तक गोताखोरों द्वारा शव का पता लगाने की कोशिश करती रही। लेकिन निराश होकर सभी वापस चले गये थे। युवक का शव मंगलवार की सुबह पानी में उतराया मिला। पुल के पास स्थित पीपल के पेड़ के पास उतराए शव देख लोगों ने उसके घर वालों को सूचना दिया। मृतक के शव को देखकर उसके पिता सुरेश का कहना था कि अमन नदी में नहाते समय डूबा नहीं है, अपितु उसकी हत्या की गई है। इस मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। अमन की मौत पर उसकी पत्नी मंजू, मां लालती, पिता सुरेश, और भाई बड़ा भाई राकेश, छोटा भाई सुमन्त और सुजीत का रो-रोकर बुरा हाल था।