मधुबन। नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने नगर पंचायत मधुबन को बुधवार को बड़ी सौगात दी। लखनऊ के कालीदास मार्ग स्थित अपने आवास से मंत्री एके शर्मा ने नगर पंचायत में 26 करोड़ 53 लाख 47 हजार से होेने वाले विकास कार्यों का शिलान्यास किया। मधुबन नगर पंचायत अध्यक्ष माधुरी मद्धेशिया एवं उनके प्रतिनिधि शंकर मद्धेशिया की मौजूदगी में शिलान्यास पट्टिका का अनावरण किया गया। नगर पंचायत में जलनिकास का उचित प्रबंध न होने से यहां बरसात के दिनों में नगरवासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसके लिए मधुबन में नाला, पटरी आदि का निर्माण होगा। बरसात का पानी लोगों के घरों एवं दुकानों में घुस जाता है। वहीं, मधुबन बाजार में अच्छी भली समतल एवं चौड़ी सड़क होने के बावजूद पटरी निर्माण न होने से यहां हर समय लोगों को जाम की समस्या से जूझना पड़ता है। नगर पंचायत अध्यक्ष माधुरी मद्देशिया ने बताया कि बनियाबान तिराहे से दुबारी मोड़ होते हुए बौला पुल तक करीब 1.5 किमी जबकि भोला रोड से कमरौली मार्ग तक सड़क के दोनों किनारों पर नाला निर्माण एवं दोनों ओर पटरियों के लिए 26 करोड़ से अधिक की राशि से निर्माण कार्य कराए जाएंगे। इससे पहले शिलान्यास करते हुए नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने कहा कि योगी सरकार के कार्यकाल में विकास कार्य अत्यंत तेज गति से हो रहे हैं। नगर पालिका मऊ की तर्ज पर नगर पंचायत मधुबन में कूड़ा प्रबंधन को बेहतर बनाया जाएगा। कूड़ा निस्तारण के बेहतर प्रबंध से बौलापुल के पास कूड़ा संग्रह करने की समस्या से निजात मिलेगी।