मऊ। जिला कृषि अधिकारी उमेश कुमार ने बुधवार को जिले के विभिन्न तहसीलों की 16 बीज की दुकानों पर छापा मारा। बीज के 21 नमूने जुटाए गए। जिला कृषि अधिकारी उमेश कुमार ने मुहम्मदाबादगोहना तहसील क्षेत्र में चार दुकानों पर छापा मारकर नौ नमूने जुटाए। इसी तरह से सदर तहसील की एक दुकानों पर छापा मारकर एक दुकान से नमूना लिया। घोसी तहसील मेें दो छापा मारकर दो दुकानों से नमूना लिया। मधुबन तहसील क्षेत्र में नौ दुकानों पर छापा मारकर नौ नमूने जुटाए। जिला कृषि अधिकारी उमेश कुमार ने बताया कि सरकार और जिलाधिकारी के निर्देश पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। बीज की दुकानों से नमूने लिए गए हैं। इससे किसानों को गुणवत्ता पूर्ण बीज मिल सके। लिए गए नमूनों को जांच के लिए भेज दिया जाएगा। इस अवसर पर अपर जिला कृषि अधिकारी सहित टीम में कर्मचारी शामिल रहे।