मुहम्मदाबादगोहना/वलीदपुर। मुहम्मदाबाद गोहना तहसील क्षेत्र के तीन गांवों के आठ किसानों पर खेतों में पराली जलाने के आरोप में जुर्माना लगाया गया है।
जिलाधिकारी के निर्देश पर सेटेलाइट से प्राप्त चित्रों के आधार पर रानीपुर थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव निवासी किसान अब्दुल, हसनैन, सुल्तान, समतुल सोनीसा गांव निवासी उमाशंकर, माया शंकर के साथ ही किन्नूपुर गांव निवासी किसान अनिल कुमार और अरुण कुमार सहित आठ किसानों का नाम पराली जलाने में सामने आया।
उपजिलाधिकारी अखिलेश सिंह यादव ने प्रत्येक किसान पर ढाई-ढाई हजार रुपया का जुर्माना लगाया है। जुर्माना राशि जमा न करने पर अन्य विधिक कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बताया कि पराली जलाने से पर्यावरण के नुकसान को देखते सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पराली जलाने से पर्यावरण को नुकसान तो पहुंचता ही है साथ ही पशुशाला में पशुओं को चारे आदि की भी समस्या होती है।