मुहम्मदाबाद गोहना। सूतरही गांव में सोमवार की सुबह बरातियों के लिए खाना बनाने के दौरान सिलिंडर से गैस रिसाव के कारण आग लग गई। आसपास खड़े पांच लोग झुलस गए। किसी तरह से बचाव कार्य करते हुए झुलसे लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया। जिसमें एक की हालात गंभीर बनी हुई है।
जानकारी के अनुसार मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र के सूतरही गांव निवासी मृत्युंजय की शादी थी। रविवार को उसकी बरात गई थी। सोमवार को बरात वापस आने के बाद घर के बाहर खाना बनाया जा रहा था। इसी दौरान सिलिंडर में गैस रिसाव से माचिस जलाते ही आग लग गई।
मौके पर मौजूद सूतरही गांव निवासी राजेंद्र, दिनेश, कमलेश, सरसेना चिरैयाकोट निवासी रामवृक्ष और आजमगढ़ जनपद के आउती गौरी गांव निवासी हिमांशु झुलस गए। सभी घायलों को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। घायलों में दिनेश की गंभीर हालत को देखते हुए उसे आजमगढ़ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।