दुष्कर्म के मामले में शनिवार को अदालत में समर्पण करने वाले उत्तर प्रदेश के घोसी से बसपा सांसद अतुल राय के खिलाफ शनिवार को लोकसभा चुनाव के दौरान गलत शपथ पत्र दाखिल करने के मामले में शहर कोतवाली में केस दर्ज कराया गया। अतुल राय ने शपथ पत्र में अपने खिलाफ 13 मुकदमों का जिक्र किया था, जबकि 24 मामले दर्ज हैं। इसका खुलासा एडीजी एलओ की जांच में हुआ है। यह जांच इस बार लोकसभा चुनाव हारे भाजपा प्रत्याशी और पूर्व सांसद हरिनारायण राजभर की शिकायत पर कराई गई थी।
राजभर की शिकायत पर डीएम ने जांच के लिए एसपी वाराणसी को पत्र भेजा था। एसपी वाराणसी के पत्र में मुकदमों की संख्या 13 से ज्यादा होना बताया गया था। इस पर डीएम ने मामला पुन: जांच के लिए एडीजी एलओ को भेज दिया। इस बीच अतुल राय सांसद बन गए। इसके बाद रिपोर्ट आने पर पता चला कि अतुल राय के विरुद्घ विभिन्न थानों में 24 मामले दर्ज हैं। जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी के निर्देश पर शाम को सहायक निर्वाचन अधिकारी शब्बीर ने कोतवाली में अतुल राय के खिलाफ केस दर्ज करा दिया।
दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद से थे गायब
बलिया निवासी छात्रा ने लंका थाने में दर्ज कराई गई रिपोर्ट में आरोप लगाया था कि अतुल ने उसे अपनी पत्नी से मिलवाने के बहाने लंका थाना क्षेत्र स्थित अपने फ्लैट पर बुलाया। जब वह पहुंची तो उसने पत्नी से मिलवाने के बजाय उसके साथ दुराचार किया और वीडियो बना लिया। मुकदमा दर्ज होने के बाद अतुल लोकसभा चुनाव के प्रचार के समय से ही गायब हो गए। उनके मलेशिया भागने की आशंका को देखते हुए लुक आउट नोटिस जारी किया गया था। इसी बीच अतुल घोसी से सांसद निर्वाचित हो गए। वह शपथ ग्रहण के लिए भी नहीं पहुंचे थे।
दुष्कर्म के मामले में शनिवार को अदालत में समर्पण करने वाले उत्तर प्रदेश के घोसी से बसपा सांसद अतुल राय के खिलाफ शनिवार को लोकसभा चुनाव के दौरान गलत शपथ पत्र दाखिल करने के मामले में शहर कोतवाली में केस दर्ज कराया गया। अतुल राय ने शपथ पत्र में अपने खिलाफ 13 मुकदमों का जिक्र किया था, जबकि 24 मामले दर्ज हैं। इसका खुलासा एडीजी एलओ की जांच में हुआ है। यह जांच इस बार लोकसभा चुनाव हारे भाजपा प्रत्याशी और पूर्व सांसद हरिनारायण राजभर की शिकायत पर कराई गई थी।
राजभर की शिकायत पर डीएम ने जांच के लिए एसपी वाराणसी को पत्र भेजा था। एसपी वाराणसी के पत्र में मुकदमों की संख्या 13 से ज्यादा होना बताया गया था। इस पर डीएम ने मामला पुन: जांच के लिए एडीजी एलओ को भेज दिया। इस बीच अतुल राय सांसद बन गए। इसके बाद रिपोर्ट आने पर पता चला कि अतुल राय के विरुद्घ विभिन्न थानों में 24 मामले दर्ज हैं। जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी के निर्देश पर शाम को सहायक निर्वाचन अधिकारी शब्बीर ने कोतवाली में अतुल राय के खिलाफ केस दर्ज करा दिया।
दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद से थे गायब
बलिया निवासी छात्रा ने लंका थाने में दर्ज कराई गई रिपोर्ट में आरोप लगाया था कि अतुल ने उसे अपनी पत्नी से मिलवाने के बहाने लंका थाना क्षेत्र स्थित अपने फ्लैट पर बुलाया। जब वह पहुंची तो उसने पत्नी से मिलवाने के बजाय उसके साथ दुराचार किया और वीडियो बना लिया। मुकदमा दर्ज होने के बाद अतुल लोकसभा चुनाव के प्रचार के समय से ही गायब हो गए। उनके मलेशिया भागने की आशंका को देखते हुए लुक आउट नोटिस जारी किया गया था। इसी बीच अतुल घोसी से सांसद निर्वाचित हो गए। वह शपथ ग्रहण के लिए भी नहीं पहुंचे थे।