मऊ। रतनपुरा ब्लाक के देवदह गांव में विकास कार्यों के नाम पर गबन की शिकायत पर लोकपाल विनिता पांडेय जांच करने के लिए मंगलवार को गांव पहुंचीं। तीन घंटे तक ग्राम प्रधान से लेकर ग्रामीणों से बातचीत कर उनका बयान दर्ज किया। इस दौरान गांव में विवाद की स्थिति भी बन गई। इस पर हलधरपुर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पूरी की गई।
लोकपाल विनीता पांडेय ने बताया कि मंगलवार को ग्राम पंचायत में मनरेगा से हुए कार्यों और मजदूरी को लेकर जांच की गई। बताया कि जांच के बीच ही दो पक्षों में विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई। इस संबंध में हलधरपुर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस के आने के बाद जांच पूरी की गई। मनरेगा के तहत हुए विकास कार्यों की जानकारी ली गई। इस संबंध में ग्राम प्रधान से लेकर ग्रामीणों के बयान लिए गए। हालांकि कम संख्या में ही मजदूर मौके पर बयान दर्ज कराने के लिए पहुंचे। लोकपाल ने बताया कि गांव में मनरेगा के तहत हुए कार्यों की जांच की जा रही है। कार्य किस अवधि में हुए हैं, कितना हुआ है, इसका पूरा विवरण लिया जा रहा है।