मुहम्मदाबाद गोहना। कोतवाली से पचास मीटर की दूरी पर स्थित एक शॉपिंग मॉल में रविवार की रात चोरों ने चोरी की। सुबह काम पर पहुंचे कर्मचारियों को चोरी की जानकारी हुई। मालिक की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। फैशन प्लस माल का ताला तोड़कर चोर जींस, पैंट, लहंगा, सूट, कंबल, प्रेस, ट्रॉली बैग सहित अन्य कीमती सामान चुरा ले गए हैं। सुबह जब काम पर कर्मचारी पहुंचे तो मॉल के पीछे की दीवार काटी गई मिली। मॉल प्रबंधक घोसी थाना क्षेत्र के भोपौरा गांव निवासी अजय सिंह ने बताया कि चोरी हुए सामानों की लिस्ट बनाई जा रही है। लाखों की चोरी हुई है।
क्षेत्राधिकारी मुहम्मदाबाद बाद गोहाना नरेश कुमार ने बताया कि माल प्रबंधक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। तहरीर में चोरी हुए सामान की कीमत का उल्लेख नहीं है। चोरी की घटना की जांच कराई जा रही है। जल्द ही घटना का पर्दाफाश किया जाएगा।