मऊ। दक्षिण टोला थाना क्षेत्र के असलहा प्रकरण के मामले में सोमवार को मुख्तार अंसारी की बांदा जेल से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से पेशी हुई। अधिवक्ताओं की हड़ताल के चलते वादी मुकदमा निरीक्षक निहार नंदन साक्ष्य के लिए कोर्ट में उपस्थित नहीं हुए। जिसपर एसीजेएम एमपी-एमएलए श्वेता चौधरी ने साक्ष्य के लिए सात दिसंबर की तिथि तय की।
मामला दक्षिण टोला थाना क्षेत्र का है। अभियोजन के अनुसार तत्कालीन थानाध्यक्ष निहाल नंदन की तहरीर पर मुख्तार अंसारी सहित सात लोगों के विरुद्ध फर्जी असलहा प्रकरण में की गई पैरवी को आधार मानते हुए एफआईआर दर्ज हुई। इसमें पुलिस ने मामले की विवेचना कर मुख्तार अंसारी सहित छह लोगों के विरुद्ध आरोप पत्र कोर्ट में प्रेषित किया।
एक आरोपी की मौत हो चुकी है। मामला एसीजेएम एमपी- एमएलए की कोर्ट मे विचाराधीन चल रहा है। साक्ष्य की कार्यवाही होनी थी। वादी मुकदमा निरीक्षक निहार नंदन साक्ष्य के लिए कोर्ट में उपस्थित नहीं हुए। वहीं, अधिवक्ता भी न्यायिक कार्य से विरत रहे। इससे चलते एसीजेएम ने साक्ष्य के लिए सात दिसंबर की तिथि तय की है।