सूरजपुर। दोहरीघाट ब्लाक के सूरजपुर ग्राम पंचायत में मंगलवार की सुबह लकड़ी की दुकान में अजगर निकलने से लोग सकते में आ गए। अजगर निकलने की सूचना पर वन विभाग की टीम पहुंची और एक घंटे की मशक्कत के बाद पकड़ा। दोहरीघाट रेंज लाकर छोड़ दिया गया।
सूरजपुर गांव निवासी रविंद्र विश्वकर्मा की हनुमानगढ़ी मंदिर के बगल में लकड़ी की दुकान है। मंगलवार की सुबह करीब दस बजे वह रोजाना की भांति दुकान पर पहुंचा। दुकान के अंदर लकड़ी के ऊपर एक अजगर को लटका देखकर दुकानदार ने आसपास के लोगों को सूचना दी। अजगर निकलने की सूचना पर दोहरीघाट रेंज से कर्मचारी सुरेंद्र तथा लाल प्रसाद पहुंचे। ग्रामीणों की मदद से करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद अजगर को पकड़ा गया। वन कर्मियों ने उसे ले जाकर दोहरीघाट रेंज में छोड़ दिया।