हलधरपुर। थाना क्षेत्र के रजमलपुर गांव में सोमवार की भोर में मड़ई में सो रहे बुजुर्ग के ऊपर दीवार सहित मड़ई गिर गई। दीवार गिरने की आवाज सुनकर परिजन और ग्रामीणों ने आनन फानन में मलबे में दबे बुजुर्ग को बाहर निकाला। लेकिन तब तक वृद्ध की मौत हो चुकी थी। घटना के बाद से मृतक के परिजनों को रो रो कर बुरा हाल था।
हलधरपुर थाना क्षेत्र के रजमलपुर गांव नगीना (65) पुत्र स्व. लुरखुर राजभर रविवार की रात अपने घर के बाहर दीवार पर बनी मड़ई के अंदर सोया हुआ था। सोमवार की भोर करीब तीन बजे दीवार सहित पूरी मड़ई में नींद में सोए नगीना के ऊपर आ गिरी। भोर के समय दीवार गिरने तथा वृद्ध की चीखने की आवाज सुनकर उसके परिजन तथा ग्रामीणों ने मलबे से बाहर निकाला। लेकिन तब तक वृद्ध की मौत हो चुकी थी। घटना के बाद मृतक की पत्नी तिजिया देवी तथा उसके तीन पुत्रों में बबलू, बब्बन, संजय को रो रोकर बुरा हाल था।
हलधरपुर। थाना क्षेत्र के रजमलपुर गांव में सोमवार की भोर में मड़ई में सो रहे बुजुर्ग के ऊपर दीवार सहित मड़ई गिर गई। दीवार गिरने की आवाज सुनकर परिजन और ग्रामीणों ने आनन फानन में मलबे में दबे बुजुर्ग को बाहर निकाला। लेकिन तब तक वृद्ध की मौत हो चुकी थी। घटना के बाद से मृतक के परिजनों को रो रो कर बुरा हाल था।
हलधरपुर थाना क्षेत्र के रजमलपुर गांव नगीना (65) पुत्र स्व. लुरखुर राजभर रविवार की रात अपने घर के बाहर दीवार पर बनी मड़ई के अंदर सोया हुआ था। सोमवार की भोर करीब तीन बजे दीवार सहित पूरी मड़ई में नींद में सोए नगीना के ऊपर आ गिरी। भोर के समय दीवार गिरने तथा वृद्ध की चीखने की आवाज सुनकर उसके परिजन तथा ग्रामीणों ने मलबे से बाहर निकाला। लेकिन तब तक वृद्ध की मौत हो चुकी थी। घटना के बाद मृतक की पत्नी तिजिया देवी तथा उसके तीन पुत्रों में बबलू, बब्बन, संजय को रो रोकर बुरा हाल था।