मऊ/ रतनपुरा। हलधरपुर थाना क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रतनपुरा में तैनात एक फार्मासिस्ट ने स्थानांतरण के चार माह बाद भी स्टोर रूम का चार्ज नहीं दिया है। इस पर सीएचसी अधीक्षक हंसराज सोनी ने मंगलवार को थाने में उसके खिलाफ तहरीर दी।
हलधरपुर थाना क्षेत्र के गुलौरी गांव स्थित एक कुएं में एक्सपाइयरी दवा फेंकने के बाद स्वास्थ्य महकमा जांच कर रहा है। गत दिनों सीएमओ डॉ. नरेश अग्रवाल ने रतनपुरा सीएचसी का औचक निरीक्षण किया था। इस दौरान पता चला कि दवा स्टोर रूम पर चार माह से ताला बंद है। बताया गया कि फार्मासिस्ट ने स्थानांतरण होने के चार माह बाद भी स्टोर रूम का चार्ज नहीं दिया था। वह चाबी लेकर भी चला गया है।
इस पर सीएमओ ने स्टोर रूम का ताला तोड़वाकर सीएचसी प्रभारी को दवाओं का स्टाक बुक सौंपने का निर्देश दिया था। लेकिन स्टाक बुक न मिलने के चलते फार्मासिस्ट के स्थानांतरण की अवधि से लेकर अभी तक दवाओं के स्टाक का मिलान नहीं हो सका है। वहीं नि:शुल्क दवाओं के दुरुपयोग के मामले में सीएचसी अधीक्षक डॉ. हंसराज सोनी ने हलधरपुर थाने में फार्मासिस्ट के खिलाफ तहरीर दी।
इस बाबत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ. हंसराज सोनी ने बताया कि तत्कालीन फार्मासिस्ट धनंजय तिवारी के खिलाफ तहरीर दी गई है।